मैथन का मोटर बंद, शहर को नहीं मिला पानी
बिजली संकट के कारण अपराह्न तीन बजे से रात 10.30 बजे तक भेलाटांड़ नहीं आया पानी धनबाद : बिजली संकट के कारण मैथन डैम से भेलाटांड़ ट्रीटमेंट प्लांट को पानी मिलना बंद हो गया. इस कारण शनिवार को शहर के गांधी नगर, बरमसिया व धनसार जलमीनार से सप्लाई नहीं हो सकी. 80 हजार से अधिक […]
बिजली संकट के कारण अपराह्न तीन बजे से रात 10.30 बजे तक भेलाटांड़ नहीं आया पानी
धनबाद : बिजली संकट के कारण मैथन डैम से भेलाटांड़ ट्रीटमेंट प्लांट को पानी मिलना बंद हो गया. इस कारण शनिवार को शहर के गांधी नगर, बरमसिया व धनसार जलमीनार से सप्लाई नहीं हो सकी.
80 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई. लोगों को पानी के लिए वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहना पड़ा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर की मानें तो मैथन से भेलाटांड़ में पानी आना बंद हो गया था. इसके कारण अपराह्न तीन बजे से मोटर बंद था. रात करीब 10.30 बजे भेलाटांड़ में मोटर चालू हुआ.