जमीन से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन करें

धनबाद : जमीन से संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर उपायुक्त ए दोड्डे गंभीर हैं. इस बाबत उन्होंने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में बीसीसीएल के एरिया एक से छह तक के महाप्रबंधकों के अलावा जिला प्रशासन व एनएचआइ के अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने कहा कि देश की ऊर्जा जरूरतों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 2:18 AM

धनबाद : जमीन से संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर उपायुक्त ए दोड्डे गंभीर हैं. इस बाबत उन्होंने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में बीसीसीएल के एरिया एक से छह तक के महाप्रबंधकों के अलावा जिला प्रशासन व एनएचआइ के अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने कहा कि देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी जरूरी है.

इसलिए परियोजना विस्तारीकरण व कोयला उत्पादन में जमीन की समस्या बाधक न बने, इसे लेकर सरकार गंभीर है. अधिकारी जमीन से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन करें. इस दौरान उन्होंने सभी एरिया महाप्रबंधकों से जमीन से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली. अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये गये. बैठक में बीसीसीएल के जीएम (कुसुंडा) एके सिंह, जीएम (कतरास) जीतेंद्र मल्लिक, जीएम (बरोरा) चितरंजन कुमार, जीएम (ब्लॉक-टू) बीके सिन्हा, जीएम (गोविंदपुर) सुनील निगम आदि उपस्थित थे.

उत्पादन-डिस्पैच बंदी की ली जानकारी : एरिया जीएम के साथ बैठक कर उपायुक्त ने एरिया एक से पांच तक में असंगठित मजदूरों के आंदोलन के कारण कोयला उत्पादन-डिस्पैच बंद रहने के कारणों की जानकारी ली. उत्पादन शुरू करने की दिशा में संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिये.

Next Article

Exit mobile version