रिलायंस ज्वेलर्स में डकैतों का धावा

धनबाद: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के कतरास रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स में धावा बोलकर सशस्त्र अपराधियों ने सोमवार की रात साढ़े आठ बजे लूटपाट की कोशिश की. गार्ड बिरसा टोप्पो अपराधियों से भिड़ गया. अपराधियों ने कट्टा से सर पर वार कर गार्ड को जख्मी कर दिया. सायरन बजने पर अपराधी मटकुरिया की ओर भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2014 11:08 AM

धनबाद: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के कतरास रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स में धावा बोलकर सशस्त्र अपराधियों ने सोमवार की रात साढ़े आठ बजे लूटपाट की कोशिश की. गार्ड बिरसा टोप्पो अपराधियों से भिड़ गया.

अपराधियों ने कट्टा से सर पर वार कर गार्ड को जख्मी कर दिया. सायरन बजने पर अपराधी मटकुरिया की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह व टाइगर जवान मौके पर पहुंचे. गार्ड को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधियों की खोज में छापामारी की जा रही है.

गार्ड ने दिखायी दिलेरी
सशस्त्र अपराधियों का दल रिलायंस ज्वेलर्स के समीप रात आठ बजकर 35 मिनट पर पहुंचा. दुकानका शटर गिराया जा रहा था, एक शटर बंद कर गार्ड दूसरे शटर की ओर पहुंच रहा था. दो अपराधी पहुंचे और गार्ड से पूछा कि बंद हो गया. जबाव मिला हां बंद हो गया. इस पर एक अपराधी अंदर घुसने की कोशिश करने लगा. गार्ड के मना करने पर अपराधी ने धमकी देते हुए कहा कि गोली मार देंगे. गार्ड ने एक अपराधी को पकड़ लिया तो उसने पिस्टल के बट से सर पर प्रहार कर दिया. इस बीच ज्वेलर्स का सायरन बजा दिया गया. भीड़ जुट गयी. चारों अपराधी भागने लगे. तीन अपराधी मटकुरिया शामशान व एक विकास नगर की ओर भागे. लोगों ने दूर तक उनका पीछा किया. अपराधियों का फोटो सीसीटीवी में कैद हुआ है. घटना की सूचना पाकर डीएसपी अमित कुमार, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version