अभिजीत को हिरासत में ले छोड़ दिया गया
धनबाद : फेसबुक पर झारखंड के सीएम रघुवर दास पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिजीत राज को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लिया. दिन भर थाना में रखने के बाद देर शाम अभिजीत को निजी मुचलके पर थाना से छोड़ दिया गया. लेकिन रात आठ बजे अपनी गतिविधि के कारण फिर हिरासत में ले लिया गया.
हालांकि रात 12 बजे के बाद फिर छोड़ दिये जाने की सूचना है. 27 मई को अभिजीत ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री का एक महिला पत्रकार के साथ फोटो शेयर करते हुए अभद्र टिप्पणी की थी.
इसी आलोक में सीएमओ के आदेश पर बुधवार की पूर्वाह्न साढे 10 बजे पुलिस ने अभिजीत को उसके आवास पुराना बाजार से हिरासत में ले लिया. पुलिस उसे पकड़ कर पहले बरवाअड्डा थाना ले गयी, फिर अपराह्न साढ़े तीन बजे धनबाद थाना लाया. देर शाम थाना में रखने के बाद अभिजीत को पीआर बॉन्ड पर थाना से छोड़ दिया गया. लेकिन रात आठ बजे फिर पकड़ लिया गया, जिसे रात 12 के बाद पुन: छोड़ा गया.
थाना में लगा कांग्रेसियों का जमावड़ा : अभिजीत के पकड़े जाने के बाद कांग्रेसियों का जमावड़ा थाना में लगने लगा. सभी हिरासत में लिये जाने के कारण से अवगत होना चाह रहे थे. जानकारी होने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बजेंद्र सिंह ने एसएसपी किशोर कौशल से बात की. बताया कि उसने अज्ञानतावश ऐसा पोस्ट किया है.