सफाई की जांच को सड़क पर उतरे निगम अधिकारी

धनबाद : शहर की साफ-सफाई की जांच करने के लिए नगर आयुक्त व निगम के 22 अधिकारी सड़क पर उतरे. झरिया अंचल के 13 वार्डों में कचरा उठाव, नाली व डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की वस्तुस्थिति का जांच की. नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने झरिया बाजार की सफाई व्यवस्था देखी और व कुछ वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 6:10 AM

धनबाद : शहर की साफ-सफाई की जांच करने के लिए नगर आयुक्त व निगम के 22 अधिकारी सड़क पर उतरे. झरिया अंचल के 13 वार्डों में कचरा उठाव, नाली व डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की वस्तुस्थिति का जांच की. नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने झरिया बाजार की सफाई व्यवस्था देखी और व कुछ वार्ड में गये.

बाजार में गंदगी पर नाराजगी जतायी और दुकानदारों को डस्टबीन रखने का निर्देश दिया. ऊपर कुल्ही के सामुदायिक शौचालय में गंदगी पर शुलभ इंटरनेशनल के प्रतिनिधि की क्लास ली और नियमित सफाई का निर्देश दिया. ऊपर कुल्ही में नालियों में कचरा मिलने पर सुपरवाइजर को सफाई का निर्देश दिया.
नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने बताया कि कुछ जगहों पर गंदगी मिली है. कार्यपालक पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया है. ईद को देखते हुए सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है. मुसलिम बहुत क्षेत्र में खास कर नाली, मुहल्ले की सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. ईद के पहले पुन: सफाई का निरीक्षण किया जायेगा. अगली बार जांच में गंदगी मिली संबंधित सुपरवाइजर पर कार्रवाई होगी.
आज सफाई पर होगी समीक्षा बैठक
साफ-सफाई पर सोमवार को समीक्षा बैठक होगी. नगर आयुक्त ने बताया कि रविवार को झरिया अंचल के 11 वार्डों की सफाई का निरीक्षण किया गया. निगम की 11 टीम ने जांच की है. सोमवार को रिपोर्ट की समीक्षा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version