नवादा से भाग कर आयी और कर ली प्रेमी से शादी
धनबाद : अपने प्रेमी से शादी करने के लिए उसकी प्रेमिका नवादा से भाग कर धनबाद युवक के घर पहुंच गयी. दोनों ने मिलकर लिलोरी स्थान में शादी कर महिला थाना में सरेंडर कर दिया. हालांकि इस बात की जानकारी होते ही लड़की के परिजन भी धनबाद पहुंच गये. महिला थाना में इस बात को […]
धनबाद : अपने प्रेमी से शादी करने के लिए उसकी प्रेमिका नवादा से भाग कर धनबाद युवक के घर पहुंच गयी. दोनों ने मिलकर लिलोरी स्थान में शादी कर महिला थाना में सरेंडर कर दिया. हालांकि इस बात की जानकारी होते ही लड़की के परिजन भी धनबाद पहुंच गये. महिला थाना में इस बात को लेकर जमकर हंगामा हुआ. दोनों पक्षों में तनातनी भी हुई. बाद में पुलिस ने बांड भरवा कर लड़की को युवक के साथ भेज दिया.
क्या है मामला : नवादा वीआइपी कॉलोनी की रहने वाली प्रिया यादव और बैंक मोड़ करबला रोड के सत्यम रवानी में पिछले आठ वर्षों से प्रेम चल रहा था. युवती पहले बैंक मोड़ में ही अपने रिश्तेदार के घर में रह कर पढ़ाई करती थी. उसका परिवार नवादा में रहता था. युवती ने कई बार अपने परिजन को युवक से शादी करवाने की बात कही मगर वे नहीं माने.
युवती के अनुसार उसे एक साल पूर्व यहां से नवादा ले जाया गया. 15 जून को तिलक होने वाला था. 22 को शादी थी. उसके पिता ने जबरदस्ती उसकी शादी सेट करवा दी थी. शनिवार की दोपहर वह घर से शॉपिंग करने के लिए निकली और भाग कर धनबाद पहुंच गयी.