पंप कर्मी से लूट में एक धरा‍्‍्‍्या, रकम बरामद

धनबाद : कामधेनु पेट्रोल पं प, बैंक मोड़ के कर्मी रुद्र सिंह से एक जून को एक लाख 26 हजार रुपये की लूट का आरोपी धनसार निवासी प्रमोद अग्रवाल बैंक मोड़ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने उसके पास से लूटे गये पैसे भी बरामद कर लिये हैं. आरोपी को बैंक मोड़ थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 3:40 AM

धनबाद : कामधेनु पेट्रोल पं प, बैंक मोड़ के कर्मी रुद्र सिंह से एक जून को एक लाख 26 हजार रुपये की लूट का आरोपी धनसार निवासी प्रमोद अग्रवाल बैंक मोड़ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने उसके पास से लूटे गये पैसे भी बरामद कर लिये हैं. आरोपी को बैंक मोड़ थाना में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी कई छिनतई और लूट के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पंप कर्मी के बताये हुलिया के आधार पर प्रमोद की गिरफ्तारी की गयी है. पूछताछ में उसने अपनी संलिप्ता कबूल ली है.

क्या है मामला : एक जून को दिन के 12.30 बजे कामधेनु पेट्रोल पंप का कर्मी रुद्र सिंह पैसा जमा कराने के लिए एसबीआइ मुख्य शाखा मटकुरिया पैदल जा रहा था. ओजोन प्लाजा के पास सामने से बाइक पर सावर होकर आ रहे एक व्यक्ति ने अचानक उनके बैग पर झपट्टा मारा और चलता बना. रुद्र के अनुसार उसे कुछ समझ में नहीं आया. लुटेरे ने हेलमेट पहना था. बैग छीनकर वह सीधा झरिया की ओर भाग निकला. उसके बाद रुद्र ने मामले की शिकायत बैंक मोड़ थाना में की. पुलिस ने उसके बाद उस इलाके के सीसीटीवी चेक किये थे.

Next Article

Exit mobile version