दो बाइक की टक्कर में पांच घायल

दो गंभीर दुर्गापुर रेफर धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के हीरक रोड में सुसनीलेवा के पास सोमवार की शाम दो बाइक की सीधी टक्कर में महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. कतरास निवासी गौतम और उसके दोस्त की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है. बाकी लोगों का इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 3:41 AM

दो गंभीर दुर्गापुर रेफर

धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के हीरक रोड में सुसनीलेवा के पास सोमवार की शाम दो बाइक की सीधी टक्कर में महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. कतरास निवासी गौतम और उसके दोस्त की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है. बाकी लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. जानकारी के अनुसार कुसुम विहार निवासी झुनकू हेंब्रम, उनकी पत्नी सुनीता देवी और बेटा आसनबानी से अपने घर लौट रहे था.
दूसरी ओर कतरास निवासी गौतम और उनका दोस्त निरसा से बाइक पर सवार होकर हीराक रोड से अपने घर जा रहे थे. हीरक रोड में कमल कटेसरिया स्कूल के पास दोनों बाइक में आमने सामने टक्कर हो गयी. दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना इतनी भयावह थी कि दोनों बाइक पर सवार लोग दस-दस फुट दूर जाकर गिरे. स्थानीय लोगों ने उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया.

Next Article

Exit mobile version