प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में छाया रहा पानी-बिजली का मुद्दा
धनबाद : धनबाद प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह कि अध्यक्षता में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई. बैठक में पेयजल, विद्युत, कृषि आशीर्वाद योजना में किसानों का कम नामांकन एवं कन्यादान योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बकरी शेड निर्माण का मुद्दा छाया रहा. प्रखंड […]
धनबाद : धनबाद प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह कि अध्यक्षता में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई. बैठक में पेयजल, विद्युत, कृषि आशीर्वाद योजना में किसानों का कम नामांकन एवं कन्यादान योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बकरी शेड निर्माण का मुद्दा छाया रहा. प्रखंड अध्यक्ष ने गर्मी को देखते हुए चापाकलों की मरम्मत कराने, परसिया की अधूरी पाइप लाइन बिछाने एवं गरीबों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने की बात कही.
उपाध्यक्ष सुरेश कुमार महतो ने कृषि आशीर्वाद योजना में प्रखंड के अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाने, इ-किसानों में रजिस्ट्रेशन कराने, समय पर बीज आवंटित के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय रजक, सीओ प्रशांत नायक, मीना देवी, राजेश रजक, श्यामल कुमार, सुदामा पासवान, विकास मिश्रा, बालमुकुंद राम के अलावे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, एसआइ पुटकी आदि उपस्थित थे.