आज धनबाद के रास्ते जयपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
धनबाद : यात्रियों की भीड़ को देखते हुए धनबाद–गया–पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) के रास्ते आसनसोल से जयपुर के लिए 03537 आसनसोल-जयपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 03537 आसनसोल-जयपुर स्पेशल ट्रेन (वन वे) आसनसोल से दिनांक आठ जून को 19.45 बजे चल कर अगले दिन 18.00 बजे जयपुर पहुंचेगी. इस […]
धनबाद : यात्रियों की भीड़ को देखते हुए धनबाद–गया–पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) के रास्ते आसनसोल से जयपुर के लिए 03537 आसनसोल-जयपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 03537 आसनसोल-जयपुर स्पेशल ट्रेन (वन वे) आसनसोल से दिनांक आठ जून को 19.45 बजे चल कर अगले दिन 18.00 बजे जयपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकुलित श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी का 05 एवं साधारण श्रेणी के 12 कोच होंगे.
रात पौने नौ बजे पहुंचेगी धनबाद : यह ट्रेन आसनसोल से 19.45 बजे खुलेगी. उसके बाद धनबाद 20.45 बजे, कोडरमा 22.25 बजे, गया 23.50 बजे, डेहरी ऑन सोन 01.08 बजे, सासाराम 01.28 बजे, दीनदयाल उपाध्याय जं 03.05 बजे होते हुए अगले दिन 18 बजे जयपुर पहुंचेगी.