20 तक धनबाद में दस्तक दे सकता है मॉनसून
आज केरल पहुंचने के बाद तेज होगी गतिप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज? धनबाद […]
आज केरल पहुंचने के बाद तेज होगी गति
धनबाद : धनबाद में मॉनसून इस वर्ष 20 जूनके करीब दस्तक दे सकता है. हालांकि, अभी तक यहां प्री-मॉनसून बारिश भी शुरू नहीं हो पायी है. मौसम विभाग के मुताबिक आठ जून को माॅनसून केरल के तट पर पहुंच सकता है, जबकि पहले इसके 30 मई तक पहुंचने की बात कही गयी थी. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. यह केरल के साथ-साथ महाराष्ट्र के तट पर भी आठ जून को ही पहुंच सकता है.
सनद हो कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सबसे पहले केरल में ही दस्तक देता है. केरल से झारखंड तक पहुंचने में 10 दिनों से अधिक समय लग सकता है. शुक्रवार को भी धनबाद में दिन भर बादल आते-जाते रहे. आज यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बादल छाने तथा बारिश नहीं होने से यहां ऊमस बढ़ गयी है.
एक-दो दिनों में प्री-मॉनसून बौछार होने की उम्मीद है. बारिश नहीं होने से यहां के जलाशयों की स्थिति गंभीर होती जा रही है. जल स्तर भी गिरता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति गंभीर होती जा रही है.