डीसी लाइन पर चलने के लिए दो मेल एक्सप्रेस को मिली अनुमति
14 से भुवनेश्वर गरीब रथ और एक जुलाई से हावड़ा-रांची चलेगी धनबाद रूट से डीसी रेल लाइन बंद होने के बाद बोकारो से चल रही थी ट्रेन धनबाद : डीसी रेल लाइन बंदी की भेंट चढ़ी 14 जोड़ी मेल एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों का धीरे-धीरे कर धनबाद की पटरी पर लौटना शुरू हो गया है. […]
14 से भुवनेश्वर गरीब रथ और एक जुलाई से हावड़ा-रांची चलेगी धनबाद रूट से
डीसी रेल लाइन बंद होने के बाद बोकारो से चल रही थी ट्रेन
धनबाद : डीसी रेल लाइन बंदी की भेंट चढ़ी 14 जोड़ी मेल एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों का धीरे-धीरे कर धनबाद की पटरी पर लौटना शुरू हो गया है. इसे लेकर अभी हाल ही में रेलवे बोर्ड ने 10 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की अनुमति प्रदान की थी. इसके बाद दो मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के चलाने की तिथि रेलवे ने जारी कर दी है.
गरीब रथ व हावड़ा-रांची की तिथि तय : धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ (12831-32) 14 जून से धनबाद आने लगेगी. इसे लेकर रेलवे ने अपनी हरी झंडी दे दी है. इस ट्रेन के आने के बाद धनबाद के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. 14 जून को भुवनेश्वर से खुलने वाली गरीब रथ धनबाद तक आयेगी, जबकि 15 जून को धनबाद से भुवनेश्वर के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस खुलेगी.
इसके साथ ही हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (18627-28) सप्ताह में तीन दिन रविवार, सोमवार व मंगलवार को धनबाद के रास्ते चलती थी. यह ट्रेन अब एक जुलाई से फिर धनबाद के रास्ते चलाने की अनुमति रेलवे ने दे दी है. इसके बाद अब रांची व हावड़ा जाने के लिए यात्रियों को आसानी होगी. वहीं रेलवे बोर्ड ने 10 मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है.
इसमें जिसमें 18605-06 रांची जयनगर एक्सप्रे, 15661-62 रांची कामाख्या एक्सप्रेस, 13425-26 मालदा सूरत टाउन एक्स, 18621-22 पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्स, 18620-19 रांची-दुमका इंटरसिटी, 13025-26 हावड़ा भोपाल साप्ताहिक, 17005-06 हैदराबाद रक्सौल एक्स, 17007-08 सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस का धनबाद के रास्ते चलने का इंतजार है.