अब मुफ्त में मिलेगा पानी का कनेक्शन
ननि क्षेत्र में वाटर सप्लाइ सिस्टम देखेगा जमाडा रांची में हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया निर्णय कैबिनेट की स्वीकृति के बाद लागू होगी नयी व्यवस्था धनबाद : नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था का सारा काम अब जमाडा देखेगा. लोगों को मुफ्त में पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. उपभोक्ताओं को सिर्फ मंथली यूजर […]
ननि क्षेत्र में वाटर सप्लाइ सिस्टम देखेगा जमाडा
रांची में हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया निर्णय
कैबिनेट की स्वीकृति के बाद लागू होगी नयी व्यवस्था
धनबाद : नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था का सारा काम अब जमाडा देखेगा. लोगों को मुफ्त में पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. उपभोक्ताओं को सिर्फ मंथली यूजर चार्ज देना होगा. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद नयी व्यवस्था लागू होे जायेगी. यह निर्णय शुक्रवार को रांची में हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया. नयी व्यवस्था लागू होने तक पुरानी व्यवस्था चलेगी.
यह जानकारी शुक्रवार को धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने दी. बताया कि धनबाद में वाटर सप्लाई की व्यवस्था तीन विभाग नगर निगम, जमाडा व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पास है. ऐसे में कोई जवाबदेही लेना नहीं चाह रहा था. रांची में हुई उच्चस्तरीय बैठक में धनबाद नगर निगम क्षेत्र में पूरा वाटर सप्लाई सिस्टम जमाडा को देने का निर्णय लिया गया.
ये अधिकारी थे मौजूद : रांची में हुई बैठक में नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह, सूडा के निदेशक, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार, जमाडा के एसडीओ पंकज झा व जुडको व एनजेएस के प्रतिनिधि उपस्थित थे.