पारा फिर 40 पर पहुंचा, गर्मी छुड़ा रहा पसीना

धनबाद : कोयलांचल में एक सप्ताह के ब्रेक के बाद गर्मी का कहर फिर बढ़ गया है. आज यहां का अधिकतम तापमान एक बार फिर 40 डिग्री पहुंच गया. मॉनसून का इंतजार लंबा होता जा रहा है. रविवार को धनबाद में पूरे दिन धूप तीखी रही. गर्म हवाएं चलती रहीं. पिछले हफ्ते यहां पारा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 7:34 AM

धनबाद : कोयलांचल में एक सप्ताह के ब्रेक के बाद गर्मी का कहर फिर बढ़ गया है. आज यहां का अधिकतम तापमान एक बार फिर 40 डिग्री पहुंच गया. मॉनसून का इंतजार लंबा होता जा रहा है. रविवार को धनबाद में पूरे दिन धूप तीखी रही. गर्म हवाएं चलती रहीं. पिछले हफ्ते यहां पारा में नरमी आनी शुरू हो गयी थी. हीट वेव बंद हो गया था. अधिकतम पारा भी 34-35 डिग्री तक आ गया था. लग रहा था कि अब लू व उमस भरी गर्मी से राहत मिल गयी है.

लेकिन शनिवार से पारा एक बार फिर बढ़ने लगा. कल यहां का अधिकतम तापमान जहां 37 डिग्री था, वहीं आज यह बढ़ कर 40 डिग्री पर पहुंच गया. आज यहां गर्मी फिर असहनीय थी. शाम में भी बहुत राहत नहीं थी. हालांकि देर रात हवा में थोड़ी नरमी आयी. सोमवार को यहां का पारा 42 डिग्री रहने की उम्मीद है.
20 तक पहुंचेगा मॉनसून : मौसम विभाग के अनुसार केरल में दस्तक देने के बाद जिस तरह से मॉनसून झारखंड की तरफ अग्रसर हो रहा है, उससे धनबाद में मॉनसून के 20 जून के आस-पास दस्तक देने की उम्मीद है. उससे पहले एक-दो दिन हल्की बारिश हो सकती है. इस बार प्री-मॉनसून बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं. लेकिन मॉनसून के दौरान सामान्य बारिश होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version