विभावि. स्नातक पार्ट-थ्री विज्ञान का रिजल्ट जारी पांच में तीन टॉपर धनबाद की

धनबाद: विभावि हजारीबाग द्वारा बुधवार को जारी स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट में धनबाद कोयलांचल के छात्र-छात्राओं ने पूरे विवि में सफलता का परचम लहराया है. साइंस के पांच विषयों में तीन विषयों में फस्र्ट टॉपर धनबाद के कॉलेजों से हैं. जबकि पिछले दिनों जारी कॉमर्स के रिजल्ट में भी सेकेंड टॉपर यहीं की एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 8:53 AM

धनबाद: विभावि हजारीबाग द्वारा बुधवार को जारी स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट में धनबाद कोयलांचल के छात्र-छात्राओं ने पूरे विवि में सफलता का परचम लहराया है. साइंस के पांच विषयों में तीन विषयों में फस्र्ट टॉपर धनबाद के कॉलेजों से हैं. जबकि पिछले दिनों जारी कॉमर्स के रिजल्ट में भी सेकेंड टॉपर यहीं की एक छात्र रही थी. जंतु विज्ञान ऑनर्स में आरएस मोर कॉलेज, गोविंदपुर की गजाला नसीर 638 अंक, वनस्पतिशास्त्र में बीएसएस महिला कॉलेज की आकांक्षा सिंह 607 अंक व गणित में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्र कंचन कुमारी 700 अंक लाकर टॉपर बनीं है. बाकी रिजल्ट में भी धनबाद के कॉलेजों का ही दबदबा रहा.

कंचन का लक्ष्य है व्याख्याता बनना

धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्र कंचन कुमारी स्नातक मैथ में विश्वविद्यालय टॉपर बनीं हैं. कंचन का का लक्ष्य नेट निकाल कर व्याख्याता बनना है. कंचन को पांचवें पेपर में 89, छठे में 82, सातवें में 86 तथा आठवें पेपर में 80 अंक मिले हैं.पिता बिनोद नगर निवासी व्यवसायी अखिलेश कुमार सिंह पुत्री की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं. कंचन ने बताया कि उसे सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में उसे 85 प्रतिशत अंक मिले थे. स्कूली पढ़ाई उसने किड्स गार्डन, धनबाद से की. इंटर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से ही की है. कंचन का छोटा भाई कुश कुमार बीआइटी सिंदरी से इंजीनियरिंग कर रहा है, जबकि छोटी बहन बोकारो पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा इंजीनियरिंग कर रही है.

यूपीएससी करना आकांक्षा की तमन्ना

धनबाद. बीएसएस महिला कॉलेज की छात्र आकांक्षा स्नातक वनस्पतिशास्त्र की विवि टॉपर बनीं हैं. आकांक्षा का लक्ष्य यूपीएससी में सफलता पाकर प्रशासनिक अधिकारी बनना है. आकांक्षा ने बताया कि कि उसे पेपर पांच में 79, छह में 64 , सात में 75 तथा इवीइ में 63 नंबर मिले हैं. प्रैक्टिकल में 71 अंक प्राप्त हुए है. आकांक्षा ने कार्मल धनबाद से 85 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की है. आकांक्षा ने बिहार मेडिकल में भी सफलता पायी थी, लेकिन नामांकन नहीं लिया. आकांक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय पापा बेकारबांध राणा अपार्टमेंट निवासी शिव कुमार सिंह तथा मम्मी पूनम सिंह सहित अपने शिक्षकों को दिया है.

Next Article

Exit mobile version