पानी के लिए आत्मदाह की धमकी पर निगम था अलर्ट, पेयजल विभाग सरायढेला पहुंचा
धनबाद : सरोज देवी की आत्मदाह की धमकी से गुरुवार को नगर निगम प्रशासन अलर्ट था. सुबह दस बजे मुख्य द्वार पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात था. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मंगायी गयी थी. मुख्य द्वार को बंद रखा गया था. सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक निगम कार्यालय पुलिस छावनी […]
धनबाद : सरोज देवी की आत्मदाह की धमकी से गुरुवार को नगर निगम प्रशासन अलर्ट था. सुबह दस बजे मुख्य द्वार पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात था. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मंगायी गयी थी. मुख्य द्वार को बंद रखा गया था. सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक निगम कार्यालय पुलिस छावनी में तब्दील था. मगर सरोज देवी आत्मदाह करने निगम कार्यालय नहीं पहुंची.
अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार ने कहा कि सरोज देवी के आत्मदाह की धमकी को देखते हुए निगम परिसर को हाइ अलर्ट पर रखा गया था. 11 जून को चूना गोदाम मनींद्र नगर की महिलाओं ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया था. नेतृत्वकर्ता सरोज देवी ने नगर निगम को पत्र लिखकर धमकी दी थी कि 13 जून तक मुहल्ले में पानी नहीं चला तो वह नगर निगम आकर आत्मदाह करेंगी.
लिहाजा नगर निगम की ओर से डीसी व एसएसपी को पत्र लिखा गया था. 12 जून को ही निगम की टीम ने चूना गोदाम जाकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. 12 जून से ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से पाइप लाइन का काम किया जा रहा है. 14 जून तक काम पूरा हो जायेगा. इसके बाद वहां जलापूर्ति शुरू की जायेगी.