धनबाद : ट्यूशन पढ़ने आयी एक छात्रा से एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई की. छात्रा के साथ मौजूद उसकी सहेली जब अपने दोस्त को बचाने आयी तो उसे भी पीटा गया. घटना गुरुवार की शाम सात से आठ के बीच है. घटना बाद छात्रा अपने घर गयी, जहां उसने अपने परिवार को पूरी बात बतायी.
शुक्रवार की सुबह छात्रा परिजनों के साथ धनबाद थाना पहुंची और मामले की शिकायत की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी दोनों सगे भाइयों विनोद नगर के सुमित वर्मा और अमित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को उन्हें जेल भेजा जायेगा.
क्या है मामला : छात्रा हीरापुर में ट्यूशन पढ़ती है. गुरुवार की शामभी वह ट्यूशन पढ़ने के लिए हीरापुर आयी हुई थी. छात्रा के अनुसार हीरापुर स्थित टैटू दुकान का मालिक सुमित वर्मा उसे काफी दिनों से परेशान कर रहा था. सुमित की बहन उसके साथ ट्यूशन पढ़ती थी. उसी ने सुमित से उसकी जान-पहचान करवायी थी. मगर सुमित इसका गलत फायदा उठाना चाहता था. वह छात्रा से संबंध स्थापित करना चाहता था. छात्रा को इसकी भनक लग गयी थी. इसलिए उसने सुमित से बात करना बंद कर दिया था. गुरुवार की शाम सुमित की बहन उसे जबरदस्ती सुमित से मिलने के लिए कहने लगी.
छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसकी बहन ने सुमित को फोन कर बुला लिया. सुमित उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा. छात्रा को वह जबरदस्ती अपने टैटू दुकान तक ले गया. जहां पूर्व से सुमित का बड़ा भाई अमित वर्मा खड़ा था. दोनों ने मिल कर छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. इसका पुरजोर विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई की गयी.
