मॉनसून के मौसम में आग उगल रहा सूरज, लोग हलकान

धनबाद में टूट रहा गर्मी का रिकॉर्ड पारा पहुंचा 44 थम नहीं रहा हीट वेव का कहर धनबाद : कोयलांचल में गर्मी का रिकॉर्ड रोज टूट रहा है. अमूमन हर वर्ष जून के पहले सप्ताह तक यहां मॉनसून या प्री-मॉनसून बारिश शुरू हो जाती है. यहां तीसरे सप्ताह में भी आसमान से आग उगल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 3:30 AM

धनबाद में टूट रहा गर्मी का रिकॉर्ड पारा पहुंचा 44

थम नहीं रहा हीट वेव का कहर
धनबाद : कोयलांचल में गर्मी का रिकॉर्ड रोज टूट रहा है. अमूमन हर वर्ष जून के पहले सप्ताह तक यहां मॉनसून या प्री-मॉनसून बारिश शुरू हो जाती है. यहां तीसरे सप्ताह में भी आसमान से आग उगल रहा है सूरज. हीट वेव से हर कोई हलकान है. शुक्रवार को कोयलांचल में अधिकतम पारा एक बार फिर 44 डिग्री पहुंच गया.
हीट वेव भी बहुत जबरदस्त तरीके से चल रहा था. सूर्यास्त होने तक गर्म हवा बहती रही. लग ही नहीं रहा कि आधा जून हो चुका है. यहां पर अप्रैल, मई में भी ज्यादा गर्मी पड़ने पर बारिश हो जाया करती थी. जून के पहले सप्ताह तक तो मॉनसून दस्तक ही देता था.
हालांकि, पिछले दो-तीन वर्षों से यहां मॉनसून में बहुत अच्छी बारिश नहीं हो रही है. इस वर्ष प्री मॉनसून बारिश तो हुई ही नहीं. मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून 21 जून तक यहां दस्तक दे सकता है. हालांकि, जून में बहुत ज्यादा बारिश की उम्मीद नहीं है. जुलाई के पहले सप्ताह में ही मॉनसून के पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version