भूदा की 20 हजार की आबादी को दो दिनों से पानी नहीं
धनबाद : भूदा की 20 ह जार की आबादी दो दिनों से बूंद-बूंद पानी को तरस रही है. शनिवार के बाद रविवार को भी जलमीनार से सप्लाई नहीं की गयी. इसके साथ शहर के धोबाटांड़, स्टील गेट, भूली व पॉलिटेक्निक जलमीनार भी सूखे रह गये. पेयजल विभाग अब मैथन से कम पानी आने की बात […]
धनबाद : भूदा की 20 ह जार की आबादी दो दिनों से बूंद-बूंद पानी को तरस रही है. शनिवार के बाद रविवार को भी जलमीनार से सप्लाई नहीं की गयी. इसके साथ शहर के धोबाटांड़, स्टील गेट, भूली व पॉलिटेक्निक जलमीनार भी सूखे रह गये. पेयजल विभाग अब मैथन से कम पानी आने की बात कह रहा है.
पेयजल विभाग के कंट्रोल रूम की मानें तो मैथन डैम से जरूरत भर पानी भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं पहुंचा. इस कारण जलमीनार नहीं भरी जा सकी. बची हुई जलमीनारों से सोमवार को सप्लाई की जायेगी. बताया गया कि प्लांट में दिन के 10.20 से 11.20 बजे तक बिजली नहीं थी.
पानी के लिए भटक रहे लोग : प्रचंड गर्मी में लोगों को एक वक्त भी पानी नहीं मिल रहा है. दो बाल्टी पानी के लिए लोगों को एक से दूसरे मुहल्ले का चक्कर लगाना पड़ रहा है. लेकिन लोगों की इस परेशानी से न नगर निगम को मतलब है और न ही जिला प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल हो रही है.
अवैध कनेक्शन नहीं हटे : मैथन डैम से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आने वाले रॉ-वाटर की चोरी हो रही है. रास्ते में अवैध कनेक्शन में पानी चला जा रहा है. इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. रोजाना पांच से 10 जलमीनार में पानी नहीं भरा जा रहा है. पेयजल विभाग की ओर से अवैध कनेक्शन हटाने के लिए हाल में दो बार पहल की गयी. एक बार ग्रामीणों के विरोध के बाद टीम को वापस लौटना पड़ा, वहीं दूसरी बार फोर्स नहीं मिला.़