नशा खुरानी गिरोह से बचने को ट्रेन से कूदी महिला
सिर में गहरी चोट पीएमसीएच में चल रहा है इलाज धनबाद : धनबाद से रांची जा रही महिला सोमवार को नशा खुरानी गिरोह का शिकार होने के पहले ट्रेन से कूद गयी और बुरी तरह से घायल हो गयी. उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसके सिर में गहरी चोट आयी है. सात टांके […]
सिर में गहरी चोट
पीएमसीएच में चल रहा है इलाज
धनबाद : धनबाद से रांची जा रही महिला सोमवार को नशा खुरानी गिरोह का शिकार होने के पहले ट्रेन से कूद गयी और बुरी तरह से घायल हो गयी. उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसके सिर में गहरी चोट आयी है. सात टांके लगे हैं. देर शाम महिला ने होश में आने के बाद अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. महिला ने अपना नाम अंजू वर्णवाल पता वर्धमान हरिपुर बताया है.
होश में आने के बाद उसने बताया कि वह आज सुबह आसनसोल से रांची जाने के लिए निकली थी. वह धनबाद पहुंची और धनबाद से इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ कर रांची जाना था, लेकिन उसकी ट्रेन छूट गयी और वह किसी अन्य ट्रेन पर चढ़ गयी. ट्रेन कुछ देर चली ही थी कि बोगी के गेट के पास नशा खुरानी गिरोह के एक सदस्य ने उसे रूमाल में कुछ सुंघाने का प्रयास किया.
इसके बाद उसने उसका बैग छीनने का प्रयास किया. इस पर उसने इसका विरोध किया और चलती ट्रेन से कूद गयी. महिला अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो पायी है. उसने बताया कि उसके सभी सामान सुरक्षित हैं. वह कहां गिरी यह पता नहीं है.