मुन्ना बजरंगी के लिए काम करते थे पंकज व रंजय
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी (अब दिवंगत) के खास शूटर रहे धर्मेंद्र सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में सरायढेला पुलिस के समक्ष कई खुलासे किये हैं. पुलिस उसे दो दिनों के लिए रिमांड पर लायी थी. सोमवार को दोपहर बारह […]
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी (अब दिवंगत) के खास शूटर रहे धर्मेंद्र सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में सरायढेला पुलिस के समक्ष कई खुलासे किये हैं. पुलिस उसे दो दिनों के लिए रिमांड पर लायी थी. सोमवार को दोपहर बारह बजे उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में वापस जेल भेज दिया गया.
अपने स्वीकारोक्ति बयान में रिंकू सिंह ने कहा है कि पंकज सिंह और रंजय सिंह धनबाद में मुन्ना बजरंगी के लिए काम करते थे. रंजय सिंह मुन्ना बजरंगी का खासमखास था. वह विधायक संजीव सिंह के साथ मिलकर रहता था. इसी दौरान रंजय की हत्या धनबाद में हो गयी, जिसके बाद उससे मिलने शूटर सतीश उर्फ रोहित सिंह आया था. उसने कहा कि रंजय की हत्या हो गयी है. हत्या का बदला लेना है, उसके लिए शूटर चाहिए.
उसके बाद उसने (रिंकू सिंह ने) अमन व रोहित को पंकज से मिलने के लिए कहा. इसी हत्या का बदला लेने 20 मार्च को अमन सिंह बनारस होकर धनबाद पहुंचा था और 21 मार्च को नीरज सिंह की हत्या की गयी. पंकज ने हत्या के बाद अमन को 50 लाख रुपये देने की बात कही थी. लेकिन अमन पैसा नहीं मिलने के कारण रिंकू से मिलने मिर्जापुर जेल गया था जहां वह हथियार के साथ पकड़ा गया.