रामा मेघ दे, पानी दे, छाया दे रे….
बारिश के लिए आसमान की तरफ टकटकी लगाये हैं लोग... धनबाद : रामा मेघ दे, पानी दे, छाया दे रे…. कोयलांचल में राहत की बारिश के लिए हर कोई आसमान की तरफ टकटकी लगाये हुए है. यहां गर्मी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. पारा था 42 डिग्री : धनबाद में सोमवार […]
बारिश के लिए आसमान की तरफ टकटकी लगाये हैं लोग
धनबाद : रामा मेघ दे, पानी दे, छाया दे रे…. कोयलांचल में राहत की बारिश के लिए हर कोई आसमान की तरफ टकटकी लगाये हुए है. यहां गर्मी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा.
पारा था 42 डिग्री : धनबाद में सोमवार को अधिकतम पारा 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. रविवार के मुकाबले आज यहां पारा में दो डिग्री की कमी आयी. हालांकि इससे बहुत राहत नहीं मिली. पूरे दिन लू चलते रहने से लोग परेशान रहे. राहत के लिए हर कोई मॉनसून की बेसब्री से इंतजार कर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी यहां हीट वेव का कहर जारी रहने की उम्मीद है. 20 जून को दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना है. लेकिन इससे पारा में बहुत कमी आने की उम्मीद नहीं है. पूरे सप्ताह अधिकतम पारा 40 डिग्री के उपर ही रहने की संभावना है. 24 जून से पारा में नरमी आनी शुरू होगी.
लू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी : धनबाद में लगातार चल रहे हीट वेव से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सरकारी एवं निजी अस्पतालों में लू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पीएमसीएच मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यूके ओझा के अनुसार अस्पताल में प्रति दिन 20-25 लू पीड़ित पहुंच रहे हैं. इसमें तेज बुखार से ले कर तेज सिरदर्द व डायरिया पीड़ित शामिल हैं. उन्होंने लू पीड़ितों से इसे हल्के में नहीं लेने की अपील की है. मरीजों को डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवाएं लेने को कहा है.
