लॉटरी के नाम पर ठगी में चार पकड़े गये

धनबाद: लॉटरी जीतने का झांसा देकर फोन करने व बैंक खाते में रकम डलवाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को धनबाद थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके नाम हैं माधव कुमार (न्यू विशुनपुर), शीतल प्रसाद (पटलपुर नालंदा), मुकेश कुमार (तीनी लोदनीपुर नालंदा) अमित कुमार (कतरीसराय). इन लोगों ने तीन-चार माह के दौरान बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 9:53 AM

धनबाद: लॉटरी जीतने का झांसा देकर फोन करने व बैंक खाते में रकम डलवाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को धनबाद थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके नाम हैं माधव कुमार (न्यू विशुनपुर), शीतल प्रसाद (पटलपुर नालंदा), मुकेश कुमार (तीनी लोदनीपुर नालंदा) अमित कुमार (कतरीसराय). इन लोगों ने तीन-चार माह के दौरान बैंक खाते में 15 लाख से अधिक रुपये ठगी कर मंगाये व निकासी की है.

गिरोह से जुड़े सदस्य पेपर में विज्ञापन देकर व व फोन कर लॉटरी में वाहन जीतने व इनाम जीतने का झांसा देते हैं. इनाम पाने के लिए टैक्स की राशि बैंक खाते में जमा करा लेते हैं. बार-बार राशि खाते में जमा कराने के बाद भी इनाम नहीं देते हैं.

बैंक खाता भी दूसरे के नाम का होता है और निकासी गिरोह के सदस्य करते हैं. बैंक खाता जाली नाम व पते पर होता है. अगर बैंक खाता सही हो तो खाताधारक को कमीशन देते हैं. न्यू विशुनपुर निवासी राघवेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version