एक-एक बोगी का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
Advertisement
ट्रेनों में गंदगी और पानी की कमी मिली
एक-एक बोगी का अधिकारियों ने किया निरीक्षण गंदगी देख लगायी फटकार धनबाद : ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए गुरुवार को प्रभारी डीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने अन्य अधिकारियों के साथ चंद्रपुरा तक की यात्रा की. इस दौरान कई तरह की गड़बड़ियां पायी गयीं. अधिकारियों की टीम में डीसीएम इम्तेयाज आलम, सीनियर डीएसटी गौरव कुमार, […]
गंदगी देख लगायी फटकार
धनबाद : ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए गुरुवार को प्रभारी डीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने अन्य अधिकारियों के साथ चंद्रपुरा तक की यात्रा की. इस दौरान कई तरह की गड़बड़ियां पायी गयीं. अधिकारियों की टीम में डीसीएम इम्तेयाज आलम, सीनियर डीएसटी गौरव कुमार, सीनियर डीइइजी दिनेश साह सहित अन्य अधिकारी थे.
रेल अधिकारी धनबाद स्टेशन पर खड़ी 63503 बर्दमान-हटिया सवारी गाड़ी पर सवार हुए. उन्होंने एक-एक बोगी का निरीक्षण किया. वे चंद्रपुरा तक गये. उन्हें बोगी में चारों तरफ गंदगी मिली. पानी की कमी और शौचालय गंदा मिला. उन्होंने इसे ठीक करने का आदेश दिया. दर्जनों यात्रियों से फीडबैक लिया गया जिसमें यात्रियों ने गंदगी की बात कही.
चंद्रपुरा से वापसी के दौरान अधिकारियों की टीम डाउन 13352 एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस की साधारण बोगी में सवार हुई. यात्रियों से फीड बैक लिया गया. बोगी में गंदगी के साथ ही शौचालय गंदा मिला. मोबाइल चार्जिंग व बिजली के दर्जनों स्वीच खराब मिले, जिसे ठीक करने को कहा गया. पैंट्रीकार के निरीक्षण के दौरान गंदगी मिली. उसके मैनेजर को फटकार लगायी गयी और उसे साफ रखने की हिदायत दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement