735 दिनों के बाद गरीब रथ पुन: धनबाद से
धनबाद : 735 दिनों के बाद धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ शनिवार को धनबाद से खुली. यह ट्रेन रविवार सुबह भुवनेश्वर पहुंचेगी. 17 जून 2017 को डीसी रेल लाइन बंद होने के बाद यह ट्रेन बोकारो से चल रही थी. इससे धनबाद के यात्रियों को परेशानी हो रही थी. लेकिन डीसी रेल लाइन पर फिर से परिचालन […]
धनबाद : 735 दिनों के बाद धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ शनिवार को धनबाद से खुली. यह ट्रेन रविवार सुबह भुवनेश्वर पहुंचेगी. 17 जून 2017 को डीसी रेल लाइन बंद होने के बाद यह ट्रेन बोकारो से चल रही थी.
इससे धनबाद के यात्रियों को परेशानी हो रही थी. लेकिन डीसी रेल लाइन पर फिर से परिचालन शुरू होने के बाद कई बंद ट्रेनों को पुराने रास्ते से फिर से चलाया जा रहा है. शनिवार से यह ट्रेन नियमित रूप से धनबाद – भुवनेश्वर के बीच चलेगी. यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन सोम, बुध और शनिवार को धनबाद से खुलेगी.