5.5 लाख रुपये के 330 पुड़िया हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद पुलिस ने शनिवार की रात गोल्फ ग्राउंड से मादक द्रव्य हेरोइन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में झरिया लोदना मोड़ रसुलबांध निवासी सलीम कुरैशी के पुत्र शहजाद कुरैशी, जोड़ापोखर जीतपुर हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी अशोक सिंह के पुत्र अमित सिंह व जामाडोबा आरके सिंह कॉलोनी सेल क्वार्टर निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 7:45 AM

धनबाद : धनबाद पुलिस ने शनिवार की रात गोल्फ ग्राउंड से मादक द्रव्य हेरोइन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में झरिया लोदना मोड़ रसुलबांध निवासी सलीम कुरैशी के पुत्र शहजाद कुरैशी, जोड़ापोखर जीतपुर हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी अशोक सिंह के पुत्र अमित सिंह व जामाडोबा आरके सिंह कॉलोनी सेल क्वार्टर निवासी जय कुमार सिंह के पुत्र शिवजय सिंह शामिल हैं.

उनके पास से पुलिस ने 330 पुड़िया हेरोइन जो 102 ग्राम है, बरामद किया गया. इसकी कीमत लगभग साढ़े पांच लाख रुपये है. इसके साथ तीन मोबाइल, लोहा काटने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, दो बाइक बरामद की गयी है. इनमें से एक बाइक चोरी की है.
यह उक्त जानकारी रविवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. इस दौरान डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार, धनबाद थाना प्रभारी नवीन कुमार व टेक्निकल सेल के एएसआइ राधा सिंह उपस्थित थे.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी : एसएसपी ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि धनबाद थाना क्षेत्र में हेरोइन की खरीद-बिक्री होने वाली है. इस आलोक में डीएसपी मुकेश कुमार नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
टीम ने गोल्फ ग्राउंड क्षेत्र में अपना अभियान चलाया तो दो बाइक पर यह तीनों युवक थे. पुलिस को देख तीनों भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ा. उनके पास से हेरोइन व कई सामान बरामद किये.
मामले की होगी जांच
एसएसपी ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच की जायेगी. तीनों आरोपियों को पकड़े जाने के बाद पूछताछ कि गयी, लेकिन कुछ खास पता नहीं चल पाया. यह तीनों झूठ बोलते रहे. अब यह पता किया जा रहा है कि हेरोइन का सप्लायर कौन है और कहां डिलेवरी करना था. उसके बाद इसमें कई खुलासा हो पायेगा. इनके पकड़े जाने के बाद बाइक चोरी के कई मामलों का उद्भेदन होगा.
हत्या व डकैती मामले में जेल जा चुका है सरगना
पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना शहजाद कुरैशी है जो वर्तमान में जगजीवन नगर धोबी पट्टी बीसीसीएल क्वार्टर में रह रहा था. उसे तीन साल पहले टुंडी पुलिस हत्या के मामले में जेल भेज चुकी है. जोरापोखर थाना से डकैती कांड व झरिया से चोरी मामले में जेल जा चुका है. शिवजय जोरापोखर थाना से मारपीट के मामले में जेल भेजा गया था.

Next Article

Exit mobile version