Loading election data...

Good News: बीबीएमकेयू में फिर 27 विषयों में 130 नीड बेस्ड असिस्टेंट लेक्चरर की निकली वैकेंसी

झारखंड के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के कॉलेजों के लिए 27 विषयों में 130 नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकाली गयी है.

By Mithilesh Jha | February 29, 2024 2:06 PM

झारखंड के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के लिए 27 विषयों में 130 नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकाली गयी है. इनकी नियुक्ति संविदा पर होगी और झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा नियमित या बैकलॉग में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति तक मान्य रहेगी.

बीबीएमकेयू ने जारी किया नोटिफिकेशन

इस संबंध में विवि प्रशासन द्वारा बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2024 को शाम पांच बजे तक है. आवेदकों को बीबीएमकेयू के पोर्टल पर दिये हुए लिंक या फिर चांसलर पोर्टल पर मौजूद लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा है.

Also Read : धनबाद : बीबीएमकेयू की जिद से कई अभ्यर्थियों की नौकरी दावं पर, सफल अभ्यर्थियों को अभी चाहिए सर्टिफिकेट

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

अभ्यर्थियों को बीबीएमकेयू के रजिस्ट्रार के नाम से एक हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी देना है. इसके साथ ही स्पष्ट किया गया है कि वैसे आवेदन जो इ-मेल या डाक के माध्यम से भेजे जायेंगे. वह स्वीकार नहीं किया जायेगा. आवेदकों को दिये हुए लिंक पर अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ अपलोड करना होगा.

विवि प्रशासन ने कैंसिल की अतिथि शिक्षकों की सभी वैकेंसी

बीबीएमकेयू प्रशासन ने इसके साथ ही इससे पूर्व विवि प्रशासन द्वारा जारी गेस्ट शिक्षकों की सभी वैकेंसी को रद्द कर दी है. विवि प्रशासन ने इससे पहले पांच बार गेस्ट शिक्षकों की वैकेंसी निकाली थी. लेकिन कभी भी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी थी. विवि प्रशासन ने सबसे पहले 22 नवंबर 2018, पांच मार्च 2019, 23 जुलाई 2019, 25 जनवरी 2021 और 24 फरवरी 2023 को गेस्ट शिक्षकों के लिए वैकेंसी निकाला था.

Also Read : बीबीएमकेयू में ध्वस्त हुई सफाई व्यवस्था, लगा गंदगी का अंबार

गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन करने वालों के पैसे होंगे वापस

विवि प्रशासन ने इसके साथ पूर्व में गेस्ट शिक्षक की नियुक्ति के लिए आवेदन देने वाले आवेदकों को फॉर्म का शुल्क वापस करने का भी निर्णय लिया है. आवेदन शुल्क वापस लेने को इच्छुक अभ्यर्थियों को 31 मार्च 2024 तक आवेदन देना होगा. इसके बाद ऐसे आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे. इस आवेदन का फॉरमेट विवि के पोर्टल पर जारी कर दिया गया है.

बीबीएमकेयू में इन विषयों के लिए निकली है वैकेंसी

आर्ट्स एंड कल्चर -1, बांग्ला-1, बॉटनी-5, केमेस्ट्री – 12, कॉमर्स – 20, कंप्यूटर साइंस-2, इकोनॉमिक्स-8, एजुकेशन -1, इंग्लिश-10, इंवायरमेंट साइंस-2, फॉरेन लैंग्वेज – 3 (फ्रेंच – 1, जर्मन – 1 और जपानी – 1), भूगोल-5, हिन्दी-10, हिस्ट्री-5, खोरठा-1, लाइफ साइंस-दो, मैनेजमेंट-2, मास कम्यूनिकेशन-2, मैथेमेटिक्स-15, फिलॉसफी-1, फिजिक्स-10, पॉलिटिकल साइंस-3, साइकोलॉजी-2, उर्दू-1, जूलॉजी-2.

पीजी टॉपर्स से स्कॉलरशिप के आवेदन आमंत्रित

विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी (सत्र 2021-23) के विभिन्न विषयों के टॉपर से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस संबंध में बुधवार को विवि प्रशासन द्वारा टॉपर्स की सूची जारी कर दी है. सभी टॉपर्स से एक मार्च, 2024 से अपने विभाग में योगदान देने के लिए कहा है. इनमें 20 छात्र टॉपर हैं और तीन छात्र सेकेंड टॉपर हैं.

इन्हें योगदान देने के लिए कहा गया

जया जयंतिका (बॉटनी), स्नेहा त्रिपाठी (इवीएस एंड डीएम), चंद्रकांत रवानी (जूलॉजी), रिया मित्रा (इंग्लिश), दीपक कुमार वर्मा (केमेस्ट्री), अरविंद कुमार हेंब्रम (जियोलॉजी), प्रीति कुमारी (होम साइंस), रिचा गुप्ता (दर्शन शास्त्र), पूनम रजक (सेकेंड टॉपर लाइफ साइंस), आस्था वर्मा (साइकोलॉजी), पूजा महतो (बांग्ला), कल्पना महतो (संस्कृत), कैलाश कुमार महतो (सोशोलॉजी), सपना गुप्ता (इकोनॉमिक्स), स्नेहा रॉय (म्यूजिक), सोनाली कुमारी (सेकेंड टॉपर हिन्दी), कुसुम कुमारी (कॉमर्स), मिथलेश कुमार मोहली (भूगोल), सजदा खातून (ऊर्दू), रुचि केजरीवाल (कंप्यूटर साइंस), सुबीर मंडल (फिजिक्स), सोनाली घोष (सेकेंड टॉपर मॉस कम्युनिकेशन).

यूजी जेनरिक पेपर की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में एक मार्च से शुरू होने वाली यूजी जेनरिक पेपर की स्पेशल परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी है. इसको लेकर बुधवार को विवि के परीक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है. जारी नोटिस में बताया गया है कि आगामी एक मार्च को धनबाद और सिंदरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने शहर के सभी कॉलेजों के भवन को अधिकृत कर लिया है.

इन कॉलेजों के भवन में प्रधानमंत्री दौरे को लेकर शहर में आये अतिरिक्त सुरक्षा बलों को ठहराया जा रहा है. इसके साथ ही आगामी तीन मार्च से जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर सरकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस प्रशिक्षण कार्य के लिए शहर के चार बड़े कॉलेजों के भवन को जिला प्रशासन ने ले लिया है. इसे देखते हुए विवि प्रशासन ने यूजी सत्र (2015-18 से लेकर 2019-22) के जेनरिक पेपर की स्पेशल परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित रहेगी.

Next Article

Exit mobile version