दो दिनों में अच्छी बारिश से किसानों की उम्मीद जगी
धनबाद : लगातार दो दिनों तक हुई अच्छी बारिश ने कोयलांचल के किसानों में धान की खेती को ले कर थोड़ी आस जगायी है. सावन में मॉनसून की रफ्तार पकड़ने से यहां धान की फसल ठीक-ठाक हो जाने की संभावना है. गुरुवार एवं शुक्रवार को धनबाद जिले के विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 48 घंटे के दौरान यहां 40 एमएम से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गयी.
सावन के पहले सप्ताह में बारिश की रफ्तार ठीक-ठाक होने से धनरोपनी तेज होने की उम्मीद है. इस तरह अगर एक सप्ताह तक बारिश हुई तो खेती की दशा सुधर सकती है. मायूस हो चुके किसानों में नयी आशा जगी है. अच्छी बारिश होने से यहां के घटते जल स्तर में भी सुधार की उम्मीद है. साथ ही ऊमस भरी गरमी से भी काफी राहत मिली है.