यूनियन क्लब का सदस्यता शुल्क चार लाख से बढ़कर आठ लाख रुपये हुआ

धनबाद : यूनियन क्लब की आम सभा रविवार को हुई. क्लब की सदस्यता शुल्क चार लाख से बढ़ाकर आठ लाख करने सहित कई अहम निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्ष एसएसपी सह क्लब अध्यक्ष किशोर कौशल ने की. क्लब के सचिव रितेश शर्मा ने एक साल में किये गये कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 8:29 AM

धनबाद : यूनियन क्लब की आम सभा रविवार को हुई. क्लब की सदस्यता शुल्क चार लाख से बढ़ाकर आठ लाख करने सहित कई अहम निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्ष एसएसपी सह क्लब अध्यक्ष किशोर कौशल ने की. क्लब के सचिव रितेश शर्मा ने एक साल में किये गये कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया. आम सभा में क्लब की सदस्यता शुल्क का प्रस्ताव लाया गया.

सर्व सम्मति से चार लाख से बढ़ाकर आठ लाख सदस्यता शुल्क किया गया. इसके अलावा 18 प्रतिशत जीएसटी यानी अब क्लब की सदस्यता के लिए 9 लाख 46 हजार रुपया लगेगा. महिलाओं की सदस्यता शुल्क में 25 प्रतिशत की विशेष छूट देने पर सहमति बनी. यानी महिलाओं की सदस्यता शुल्क छह लाख रुपये होगी.
इसके अलावा सदस्य को सस्पेंड करने व डिपेंडेंट मेंबर की सदस्यता शुल्क पर अहम निर्णय लिये गये. बैठक में सचिव रितेश शर्मा, पूर्व सचिव अमितेश सहाय, चेतन गोयनका, डॉ डीके सिंह, अजीत गुटगुटिया, अमरजीत सिंह, विजय अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, रतनजीत सिंह डांग, अमित कुमार, संदीप अग्रवाल, राहुल नारंग, अंकित पारिवाल, पुलित तुलस्यान, एपीजे सिंह, राकेश कुमार, नंद किशोर अग्रवाल, गोविंद गुटगुटिया, रिंकू सिन्हा, अमरेश सिंह, संजीव अग्रवाल, राजेश रिटोलिया आदि सदस्य थे.
एजीएम को ही सदस्यता रद्द करने का अधिकार
अब एजीएम को ही सदस्यता रद्द करने का अधिकार होगा. अगर किसी सदस्य पर कोई आरोप है तो कमेटी सिर्फ छह माह के लिए सस्पेंड कर सकती है लेकिन उसकी सदस्यता रद्द करने के लिए आम सभा में प्रस्ताव लाया जायेगा. इसके बाद ही सदस्यता रद्द होगी. आम सभा में इस प्रस्ताव पर मुहर लगायी गयी.
70 वर्षीय सदस्यों का मासिक शुल्क माफ
70 साल के सदस्यों का मासिक शुल्क नहीं लगेगा. रविवार को हुई आम सभा में प्रस्ताव पर मुहर लगायी गयी. डिपेंडेंट सदस्य के लिए दो लाख रुपया शुल्क निर्धारित किया गया है. जो पूर्व में सदस्यता शुल्क का पचास प्रतिशत शुल्क लगता था.

Next Article

Exit mobile version