मॉब लिंचिंग के खिलाफ प्रदर्शन
धनबाद : मॉब लिंचिंग के विरोध में रविवार को रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. बड़ी संख्या में युवा बैनर-पोस्टर और हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे. जुलूस वासेपुर से रणधीर वर्मा चौक पहुंचा. सरकार से मॉब लिंचिंग रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि […]
धनबाद : मॉब लिंचिंग के विरोध में रविवार को रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. बड़ी संख्या में युवा बैनर-पोस्टर और हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे. जुलूस वासेपुर से रणधीर वर्मा चौक पहुंचा.
सरकार से मॉब लिंचिंग रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि 17 जून को झारखंड के सरायकेला जिला अंतर्गत धतकीडीह गांव में भीड़ ने तबरेज अंसारी को चोरी के शक में बिजली के खम्भे में बांधकर बुरी तरह से पीटा था, जिससे उसकी बाद में मौत हो गयी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ तबरेज को पीट रही है और साथ ही उससे धार्मिक नारे भी लगवा रही है.