टिकियापाड़ा में वर्चस्व की लड़ाई बच्चा समेत छह पर कार चढ़ा दी

धनसार : धनसार थाना क्षेत्र के टिकियापाड़ा में वर्चस्व को लेकर रविवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि इस दौरान जीशान उर्फ जीसू ने छह वर्षीय बालक अर्श सहित कई लोगों पर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार चढ़ा दी. सभी घायल हो गये. वहीं अर्श की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है. अर्श […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 8:33 AM

धनसार : धनसार थाना क्षेत्र के टिकियापाड़ा में वर्चस्व को लेकर रविवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि इस दौरान जीशान उर्फ जीसू ने छह वर्षीय बालक अर्श सहित कई लोगों पर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार चढ़ा दी. सभी घायल हो गये. वहीं अर्श की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है. अर्श को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर किया गया है. अन्य घायलों मे निसार, सिमरन, असलम, साजो का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

विवाद का कारण गेसिंग व रेलवे के रिजर्वेशन की दलाली में वर्चस्व जमाना माना जा रहा है. इस मामले को लेकर कि टिकियापाड़ा के दो गुटों में तनाव बना हुआ है. सूचना पाकर धनसार व बैंक मोड़ पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. फिलहाल तनाव को देखते हुए टिकियापाड़ा में पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना के बाद जीशान के परिवार के सभी सदस्य फरार हैं.
इधर जीशान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निसार और उसके परिजनों ने पाटलिपुत्र नर्सिंग होम स्थित जोड़ाफाटक रोड में मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. हालांकि वहां मौजूद धनसार पुलिस ने तुरंत समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवा दिया. धनसार पुलिस जीशान व आलम को पकड़ने के लिए टिकियापाड़ा उसके आवास गयी. उनके यहां नही मिलने पर पुलिस पूर्व मंत्री मन्नान मलिक के आवास हाउसिंग कालोनी गयी. पर वहां भी दोनों नहीं मिले.
पहले से चल रहा है विवाद
एक पक्ष के निसार खान का कहना है कि दो दिन पूर्व टिकियापाड़ा में मेरे घर के पास मेरे परिचित रांगाटांड़ के रूपेश की पिटाई कर दी गयी थी. तब रूपेश ने धनसार थाना में शिकायत की थी. रविवार को धनसार पुलिस ने जीशान को बुलाकर इस मामले को सलटा दिया.
इससे नाराज होकर जीशान व मोहम्मद आलम, मोनू, सोनू, सैफूल, न सरु, पप्पू, सरफू, फिरोज, ईजू, जया सहित अन्य लोगों ने मेरे घर पर हमला कर दिया और मेरी भतीजी सिमरन, भाई साजो, भतीजा सुमेर, असलम सहित पूरे परिवार की पिटाई कर दी. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की गयी.
इसके बाद जीशान ने अपनी कार मेरे भाई असलम व पड़ोस के मोहम्मद इकराम के छह वर्षीय पुत्र अर्श पर चढ़ा दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
वहीं दूसरे पक्ष के मोहम्मद आलम का कहना है कि पुराना विवाद को लेकर निसार खान व उसके साथियों ने घर पर चढ़कर मारपीट की. इन लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़ना चाहा जिस कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और यह घटना घटी. धनसार थानेदार बिनोद उरांव ने कहा कि मारपीट की घटना हुई है. मामले की छानबीन कर रहे हैं. दोषियों पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version