धनबाद : फिल्म खलनायक के गीत पर बार बाला के साथ उत्तेजक नृत्य करते महुदा थानेदार का वीडियो वायरल, सस्पेंड

धनबाद : जिले के महुदा थाना के थानेदार नंदकिशोर सिंह का संजय दत्त की फिल्म ‘खलनायक’ के एक चर्चित गीत पर बार बाला के साथ ठुमके लगाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. बार बाला बेहद कम कपड़ों में है. उसके उत्तेजक डांस पर थानेदार भी जम कर कमर लचका रहे हैं. तीन मिनट 40 सेकेंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 6:43 AM
धनबाद : जिले के महुदा थाना के थानेदार नंदकिशोर सिंह का संजय दत्त की फिल्म ‘खलनायक’ के एक चर्चित गीत पर बार बाला के साथ ठुमके लगाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. बार बाला बेहद कम कपड़ों में है. उसके उत्तेजक डांस पर थानेदार भी जम कर कमर लचका रहे हैं. तीन मिनट 40 सेकेंड का ठुमके लगाने वाला यह वीडियो महुदा बाजार के एक होटल के कमरे में शूट किये जाने की बात कही जा रही है.
हालांकि चर्चा इस बात की भी है कि मैथन में पदस्थापना के दौरान नंदकिशोर सिंह अपने कुछ मित्रों के साथ बार बालाओं के लिए चर्चित आसनसोल के उस इलाके में गये थे और वहीं वीडियो शूट कर लिया गया. इसमें थानेदार के अलावा दो अन्य लोग हैं. पार्श्व में एक व्यक्ति डांस का मजा ले रहा है, तो दूसरा व्यक्ति थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह और बार बाला की भाव-भंगिमा को मोबाइल कैमरे से कैद कर रहा है.
इस बीच, पुलिस महकमे के एक अधिकारी का अश्लील डांस का वीडियो क्लिप सामने आने के बाद खलबली मच गयी. एसएसपी किशोर कौशल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सोमवार को थानेदार नंदकिशोर सिंह को निलंबित कर दिया. श्री सिंह को गत वर्ष 26 अगस्त, 2018 को महुदा थानेदार बनाया गया था.
इससे पहले वह मैथन थाना में पदस्थापित थे. सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो के बारे में पूछे जाने पर नंदकिशोर सिंह ने स्वीकारते हुए कहा कि दो-चार लोगों के साथ वह आसनसोल की तरफ गाना सुनने गये थे. कोई क्लेम नहीं है. किसी की बहू-बेटी नहीं है. प्रभात खबर इस वायरल वीडियो के प्रामाणिक होने की पुष्टि नहीं करता है.