रेलवे यूनियन का मान्यता चुनाव 28-29 अगस्त को
धनबाद रेल मंडल ने जारी की वोटरों की सूची धनबाद : भारतीय रेल में यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव की तिथि गुरुवार को रेलवे बोर्ड ने जारी कर दी है. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी जोन व डिवीजन को पत्र लिखकर बताया कि यूनियन मान्यता का चुनाव 28 व 29 अगस्त को […]
धनबाद रेल मंडल ने जारी की वोटरों की सूची
धनबाद : भारतीय रेल में यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव की तिथि गुरुवार को रेलवे बोर्ड ने जारी कर दी है. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी जोन व डिवीजन को पत्र लिखकर बताया कि यूनियन मान्यता का चुनाव 28 व 29 अगस्त को पूरे भारतीय रेल में किया जायेगा. इसे लेकर सभी मंडल अपनी तैयारी शुरू कर दे.इसके साथ ही देश के अन्य डिवीजन व जोन ने भी वोटर लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है.
10 तक सुझाव दे यूनियन : रेलवे बोर्ड ने अपने पत्र के माध्यम से बताया कि इस बार भी सीक्रेट बैलेट से चुनाव कराये जायेंगे. इस चुनाव को और बेहतर करने के लिए सभी मान्यता प्राप्त यूनियन से सुझाव मांगे गये हैं. कहा गया है कि 10 जुलाई तक अपना सुझाव रेलवे बोर्ड को उपलब्ध करायें.
धनबाद रेल मंडल में 19 हजार वोटर : चुनाव को देखते हुए धनबाद रेल मंडल ने वोटर लिस्ट जारी कर दी है. इस चुनाव में धनबाद रेल के 19321 कर्मचारी वोट कर सकेंगे. वहीं एक-दो दिनों में पूर्व मध्य रेल भी पूरे जोन की सूची जारी कर देगी.
कई नये कर्मचारी इस चुनाव में हिस्सा नहीं ले पायेंगे. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि वैसे नये कर्मचारी जिन्होंने एक जुलाई तक रेलवे में ज्वाइन कर लिया है वे वोट करने के हकदार हैं. इसके बाद योगदान देने वाले कर्मचारी वोट देने से वंचित रहेंगे.