23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टुंडी में सड़क लुटेरों का तांडव, एक मरा

टुंडी: टुंडी-गोविंदपुर पथ में कपासटांड़ के पास शनिवार की रात 11 बजे के लगभग सड़क लुटेरों ने तांडव किया. सड़क पर बोल्डर डाल वाहनों में लूट-पाट की गयी. लुटेरों से बचने के चक्कर में एक ऑटो उलट गया. उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये. पुलिस ने शक […]

टुंडी: टुंडी-गोविंदपुर पथ में कपासटांड़ के पास शनिवार की रात 11 बजे के लगभग सड़क लुटेरों ने तांडव किया. सड़क पर बोल्डर डाल वाहनों में लूट-पाट की गयी. लुटेरों से बचने के चक्कर में एक ऑटो उलट गया. उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये. पुलिस ने शक के आधार पर एक ग्रामीण को हिरासत में लिया है. पूछताछ जारी है. लूट-पाट के दौरान गोलियां चलाये जाने की भी सूचना है. हालांकि टुंडी पुलिस इससे इनकार कर रही है.

भागने के क्रम में ऑटो पलटा, लुटेरों ने घायलों को भी नहीं बख्शा :जानकारी के अनुसार दो बालू ट्रकों को रोक ड्राइवर से मारपीट कर लूटा जा रहा था. लगभग पांच सौ रुपये लूटे जाने की सूचना है. तभी पीछे से आ रहे ऑटो के चालक ने बचने के लिए गाड़ी तेजी से मुड़ाकर भागने का प्रयास किया. ऑटो पलट गया तथा उसमें सवार तीन लोग दब गये. दबा हुआ देखकर भी अपराधियों को दया नहीं आयी और उन्होंने ऑटो सवार से मारपीट की. जिसके पास से जो मिला उसे लूट लिया. ऑटो सवार घटनास्थल के समीप हीरापुर के थे तथा टुं़डी के मंङिालाडीह से झाड़-फूंक कराकर लौट रहे थे. इसी बीच किसी न ेटुंडी पुलिस को घटना की जानकारी दे दी. थानेदार दिनेश कुमार सीआरपीएफ के जवानों को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को पहुंचता देख अपराधी भाग खड़े हुए. आसपास के ग्रामीणों के अनुसार इस बीच एक दो फायरिंग की आवाज सुनाई दी. हालांकि टुंडी पुलिस ने फायरिंग की किसी भी घटना से इनकार किया है.

पुलिस ने ऑटो से दबे सभी पीड़ितों को तत्काल पीएमसीएच धनबाद भेज दिया. इनमें संजय रजवार, घुटु रजवार, सुंदरी देवी, लटलू रजवार, खेलू देवी, हतीम अंसारी शामिल हैं. संजय रजवार की मौत हो गयी. जबकि घुटु रजवार का कान कट गया.

शक में एक गिरफ्तार

टुंडी पुलिस ने इसी दौरान भोजूडीह के पास पश्चिमी टुंडी के गोयदाहा निवासी वाणोश्वर बास्की को संदेहास्पद स्थिति में गिरफ्तार किया है. वानेश्वर ने बताया कि वह बरकट्टा से मजदूरी कर पैसा लेकर आ रहा था. उसने पिछले दिनों सिमडेगा में सड़क निर्माण में कार्य किया था. ठेकेदार बरकट्टा का है. उसे मजदूरी के रूप में छह हजार रुपये मिले हैं. उसने बताया कि वर्ष 2008-11 तक वह पुलिस के लिए एसपीओ का काम भी कर चुका है. उसकी बातों की सत्यता की भी पुलिस जांच कर रही है. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो जेएच 10 एटी 8723 को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel