पुटकी : पुटकी थाना अंतर्गत चीरूडीह की रहने वाली 22 वर्षीया विवाहिता निशा कुमारी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए जला कर हत्या करने की साजिश रचने की लिखित शिकायत पुटकी थाना में की है.
Advertisement
दहेज के लिए हत्या की साजिश रचने का आरोप
पुटकी : पुटकी थाना अंतर्गत चीरूडीह की रहने वाली 22 वर्षीया विवाहिता निशा कुमारी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए जला कर हत्या करने की साजिश रचने की लिखित शिकायत पुटकी थाना में की है. शिकायत में निशा ने कहा कि उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से 16 जून 2019 को सुजीत कुमार […]
शिकायत में निशा ने कहा कि उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से 16 जून 2019 को सुजीत कुमार रजवार, पिता सदानंद रजवार ग्राम दुखितडीह भेलाटांड़ थाना कतरास (कपूरिया ओपी) के साथ हुई थी.
शादी में उसके पिताजी ने अपने सामर्थ्य के अनुसार ढाई लाख रुपया नकद समेत, घर-गृहस्थी के सभी सामान दिये. खूब धूमधाम से शादी की. शादी के दूसरे ही दिन पति बिना कुछ बताये कहीं चले गये.
इसके करीब एक सप्ताह बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. उसे समय से खाना पीना भी नहीं दिया जाता था. रसोई में जाने पर रोक थी. पति के बारे में पूछती तो कोई कुछ नहीं बताता. सिर्फ मैके से पांच लाख रुपये ले आने के लिए बोलते थे.
उसकी सास मांदू देवी, गोतनी सरिता देवी, भैंसुर अजीत रजवार, चंदन रजवार, ननद का लड़का एवं राजा बाबू सभी ने षड्यंत्र रच कर चार जुलाई की शाम सात बजे किचन का गैस चूल्हा खोल कर उसे चाय बनाने के रसोई में भेज दिया, लेकिन वह संयोग से बच गयी.
फिर छह जुलाई की रात सभी ने उसे रसोई के बगल वाले कमरे में सोने के लिए भेज दिया. सुबह 4:00 बजे करीब रूम में आग लग गयी. उसका बिस्तर भी जलने लगा तो उसकी नींद टूट गयी. वह आग देखकर चिल्लाने लगी और दरवाजा खोलने के लिए बोली, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था.
वह खिड़की से जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो करीब 10 मिनट बाद अगल बगल के लोग आने लगे, तब सास ने बाहर से रूम का दरवाजा खोला. इसी बीच में आग से उसका दाहिना हाथ एवं बाल जल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement