धनबाद : केंदुआ के व्यवसायी गौरव कुमार से साइबर अपराधियों ने 45 हजार रुपये की ठगी कर ली है. मामले की शिकायत व्यवसायी ने साइबर थाना में की है. बताया कि उनका अपना होटल है. शुक्रवार को उनके मोबाइल पर एक करोड़ रुपये जीतने का मैसेज आया. उसके साथ एक फोन नंबर भी दिया हुआ था. फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह फोन कंपनी से बात कर रहा है. उनका नंबर लकी ड्रा में निकला है.
उन्हें एक करोड़ रुपये ईनाम दिये जायेंगे. मगर प्रोसेसिंग फी के लिए उन्हें कुछ रकम जमा करानी होगी. गौरव ने बताया कि धीरे-धीरे करके उन्होंने उसके दिये गये खाते में 45 हजार रुपये जमा करा दिये.
पैसे जमा कराने के बाद सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि शनिवार को उनके खाते में एक करोड़ की राशि जमा हो जाएगी. अगले दिन जब उनके खाते में पैसा नहीं आया तो गौरव ने उसी नंबर पर फोन किया. मगर वह फोन नंबर बंद बताने लगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
