शास्त्री नगर में आधी रात को व्यवसायी पर हमला, फायरिंग

धनबाद : बैंक मोड़ थानांतर्गत शास्त्री नगर में रविवार को रात पौने बारह बजे प्रणय गुप्ता (24) नामक व्यवसायी को घर से बुलाकर अपहरण की कोशिश की गयी. इस दौरान तीन राउंड गोलियां चलीं, जो किसी को नहीं लगी. प्रणय ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में था. चार पहिया वाहन पर सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2019 7:08 AM

धनबाद : बैंक मोड़ थानांतर्गत शास्त्री नगर में रविवार को रात पौने बारह बजे प्रणय गुप्ता (24) नामक व्यवसायी को घर से बुलाकर अपहरण की कोशिश की गयी. इस दौरान तीन राउंड गोलियां चलीं, जो किसी को नहीं लगी. प्रणय ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में था. चार पहिया वाहन पर सवार होकर आधा दर्जन युवक आये और उसे घर से बाहर बुलाया.

इसके बाद वे लोग अपहरण की कोशिश करने लगे. उसने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गयी और फायरिंग की गयी. आसपास के लोगों के विरोध करने पर हमलावर गाड़ी छोड़ कर भागे. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है.
प्रणय के अनुसार हमला करने वालों में धनसार निवासी सन्नी गुप्ता, रितेश सिंह, गांधीनगर का रिशु गुप्ता और बैंक मोड़ का रवि कांत भारती शामिल है. प्रणय के अनुसार उसके एक दोस्त कमल पर कुछ दिनों पहले इन लोगों ने हमला किया था. उस मामले में प्रणय गवाह है. प्रणय की बैंक मोड़ में शीशे की दुकान है. बैंक मोड़ थानेदार मनोज ठाकुर ने बताया कि पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version