11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोविंदपुर में शांति मार्च ने छुड़ाये पुलिस के पसीने

गोविंदपुर : तबरेज हत्याकांड के खिलाफ खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले रविवार की शाम यहां निकला ‘शांति मार्च’ अप्रत्याशित भीड़ के कारण अनियंत्रित हो गया. पुलिस को इसे नियंत्रित करने में पसीने छूट गये. भीड़ पुलिस को धकिया कर तय सीमा क्षेत्र से बाहर चली गयी. इस कारण आयोजक और नेता लौट गये. स्थिति की […]

गोविंदपुर : तबरेज हत्याकांड के खिलाफ खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले रविवार की शाम यहां निकला ‘शांति मार्च’ अप्रत्याशित भीड़ के कारण अनियंत्रित हो गया. पुलिस को इसे नियंत्रित करने में पसीने छूट गये.

भीड़ पुलिस को धकिया कर तय सीमा क्षेत्र से बाहर चली गयी. इस कारण आयोजक और नेता लौट गये. स्थिति की नजाकत को देख पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल मंगा लिया गया. मार्च के कारण चार घंटे तक जीटी रोड में जाम की स्थिति बनी रही.
एक किलाेमीटर लंबा मार्च : ‘शांति मार्च’ फकीरडीह से शुरू होकर गोविंदपुर, लाल बाजार, ऊपर बाजार, रंगडीह मोड़ होते हुए पुनः वापस लाल बाजार, फकीरडीह होते हुए आरएसमोर कॉलेज गेट रतनपुर तक गया और फिर फकीरडीह में आकर समाप्त हो गया.
इसमें आस-पास के गांवों के युवकों ने बड़ी संख्या भाग लिया. मार्च करीब एक किलोमीटर लंबा था. लोगों के हाथों में बैनर, तख्ती, लाठी-डंडा आदि थे. युवक मॉब लिंचिंग बंद करो, तबरेज के हत्यारों को फांसी दो, आरएसएस-भाजपा मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे.
जमशेदपुर में हाल में भीड़ हिंसा के शिकार तबरेज की मौत को लेकर लोगों में भारी आक्रोश था. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएसपी सरिता मुर्मू, इंस्पेक्टर मनोज कुमार तथा पूरी पुलिस टीम को की मशक्कत करनी पड़ी.
जीटी रोड पर चार घंटे मची रही अफरातफरी
शांति मार्च के कारण जीटी रोड पर चार घंटे तक अफरातफरी रही. मार्च में शामिल युवक जहां-तहां जीटी रोड पर बैठ जा रहे थे तथा सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
भीड़ जब अनियंत्रित हो गयी तथा निर्धारित रूट का उल्लंघन करते हुए आगे बढ़ गयी, तब आयोजक एवं उपस्थित नेता कुछ देर फकीरडीह के समीप बैठे और वापस चले गये. इसी बीच भीड़ पुलिस बल को धकियाते हुए आगे बढ़ गयी. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने स्थिति को अनियंत्रित देख अतिरिक्त बल मंगा लिया.
पुलिस का कहना है कि आयोजकों ने अनुमंडल अधिकारी के निर्देशों का उल्लंघन किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने शांति मार्च निकालने की अनुमति दी थी. शांति मार्च का रूट फकीरडीह से लेकर ऊपर बाजार तक था. वह भी पूरी तरह शांतिपूर्ण जुलूस. परंतु यहां लाठी-डंडा से लैस होकर नारा लगाते हुए सड़क जाम कर जुलूस निकाला गया.
प्रशासन सख्त, कल धरना की नहीं मिलेगी अनुमति
धनबाद : मॉब लिंचिंग के खिलाफ माइनॉरिटी एकता मंच का नौ जुलाई को जिला मुख्यालय में आहूत धरना के लिए प्रशासनिक अनुमति मिलना मुश्किल हो गया है. रविवार को शांति मार्च में अनुमति की शर्तों का उल्लंघन करने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.
साथ ही पिछले दिनों रांची में हुई घटना को लेकर भी सजगता बरती जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने बताया कि नौ के धरना के लिए आवेदन तो मिला है. लेकिन अनुमति नहीं दी जा सकती है. विधि-व्यवस्था भंग करने की इजाजत किसी को नहीं है.
खिदमत फाउंडेशन ने शांति मार्च की ली थी अनुमति
गोविंदपुर पुलिस का कहना है कि खिदमत फाउंडेशन ने अनुमंडल पदाधिकारी से फकीरडीह मोड़ से ऊपर बाजार गोविंदपुर तक शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक शांति मार्च निकालने की अनुमति ली थी, लेकिन जुलूस में युवक डंडा लेकर भी शामिल हो गये. जीटी रोड पर जगह-जगह उग्र प्रदर्शन किया गया.
गोविंदपुर में निकले जुलूस में दंडधिकारी के आदेश का उल्लंघन किया गया है. मामले की जांच चल रही है. दोष पाये जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
किशोर कौशल, एसएसपी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel