धनसार के पोखरिया में दो डूबे, मचा कोहराम
धनसार : धनसार थाना अंतर्गत नयी दिल्ली पोखरिया में शुक्रवार को दो लोग डूब गये. डूबने वालों में गोमिया निवासी शंकर रविदास (35) व इंदिरा आवास नयी दिल्ली के सुनील भुईयां (50) शामिल हैं. उन्हें नहीं निकाला जा सका है. दो घंटे बाद एक को निकालने दूसरे ने लगायी छलांग : बताया जाता है कि […]
धनसार : धनसार थाना अंतर्गत नयी दिल्ली पोखरिया में शुक्रवार को दो लोग डूब गये. डूबने वालों में गोमिया निवासी शंकर रविदास (35) व इंदिरा आवास नयी दिल्ली के सुनील भुईयां (50) शामिल हैं. उन्हें नहीं निकाला जा सका है.
दो घंटे बाद एक को निकालने दूसरे ने लगायी छलांग : बताया जाता है कि गोमिया की खेमरा बस्ती निवासी शंकर रविदास धनसार स्थित बाटो चौहान के होटल में काम करता है. शंकर छह माह के बाद शुक्रवार की सुबह ही काम करने धनसार आया था. वह स्नान करने पोखरिया गया. वहां वह 1:30 बजे नहाने के क्रम में डूब गया.
वहीं पास में ही स्नान कर रहे एक अन्य व्यक्ति वासुदेव ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. क्षेत्र के लोग पानी में कूद कर शंकर को निकालने का प्रयास करने लगे. तभी करीब 3:40 बजे इंदिरा आवास नयी दिल्ली निवासी सुनील भुइयां उसे निकालने के लिए पानी में कूद गया.
कुछ दूर तैर कर गया ही था कि वह भी पानी में डूब गया. यह दृश्य देखते ही अन्य लोग पानी से बाहर निकल आये. सूचना पाकर पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने एसडीओ से दूरभाष पर बात कर गोताखोर लाने की मांग की. एसडीओ ने तत्काल व्यवस्था नहीं होने की बात कही. एसडीओ ने सीओ से बात की. इसके बाद सीओ मछुआरा लेकर पोखरिया पहुंचे और लोगों से जानकारी ली, पर ज्यादा गहराई होने के कारण मछुआरा वापस लौट गये.