धनबाद : गुरु पूर्णिमा पर कोयलांचल में होंगे कई धार्मिक कार्यक्रम
धनबाद : 16 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है. गुरु पूर्णिमा पर कोयलांचल के कई धार्मिक संगठन में कार्यक्रम होंगे. भारत सेवाश्रम संघ द्वारा संघ के संस्थापक स्वामी प्रणवानंद महाराज की पूजा अर्चना की जायेगी. उनकी चरण पादुका की पूजा होगी. महाआरती के बाद भंडारा का प्रसाद भक्त ग्रहण करेंगे. सर्वेश्वरी आश्रम में गुरु पूर्णिमा मनायी […]
धनबाद : 16 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है. गुरु पूर्णिमा पर कोयलांचल के कई धार्मिक संगठन में कार्यक्रम होंगे. भारत सेवाश्रम संघ द्वारा संघ के संस्थापक स्वामी प्रणवानंद महाराज की पूजा अर्चना की जायेगी. उनकी चरण पादुका की पूजा होगी.
महाआरती के बाद भंडारा का प्रसाद भक्त ग्रहण करेंगे. सर्वेश्वरी आश्रम में गुरु पूर्णिमा मनायी जायेगी. संस्था के संस्थापक अवधूत भगवान राम की चरण पादुका की पूजा की जायेगी. महाआरती होगी. संध्या में भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा. आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद शाखा द्वारा संस्था के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर की चरण वंदना की जायेगी. उर्मिला टावर में संध्या पांच से सात बजे तक कार्यक्रम चलेगा.
आध्यात्मिक उत्थान मंडल धनबाद के अध्यक्ष अनिल कुमार ओझा ने बताया कि ललितेश्वरी सदन हेटलीबांध झरिया में सुबह 10 बजे से जगदगुरु शंकराचार्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्यगण गुरु पूर्णिमा उत्सव मनायेंगे.