धनबाद-सिंदरी : सिंदरी में नेताजी के नाम से चर्चित झामुमो नेता और कोयला खदान मजदूर पंचायत सेल चासनाला के शाखा सचिव द्वारिका प्रसाद कुशवाहा (60) की हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप शैल देवी, उसके पति प्रभु वर्मा, पुत्र ओम प्रकाश, कृष्णा पर लगा है.
मृतक की पहली पत्नी रामरति देवी के बड़े पुत्र अजय कुमार ने सिंदरी थाना मे मामला दर्ज करा दिया है. अजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि 10 दिन पहले पिताजी ने हत्या की आशंका जाहिर की और कहा कि ओमप्रकाश मार देगा. अजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि उसके मना करने के बाद भी पिताजी चले गये और आज हत्या हो गयी. बताया कि रात में वह वहीं रहते थे. पुलिस ने शैल देवी को गिरफ्तार कर लिया है. उसका कहना है कि गलती से ‘नेताजी’ की हत्या हुई. उसने गुस्से में रॉड भले चला दिया, लेकिन उसका मकसद हत्या नहीं था.
दो थाना के चक्कर में पड़ा रहा शव

