23 से कोयलांचल में सक्रिय हो सकता है मॉनसून
धनबाद : कोयलांचल में मॉनसून के कमजोर पड़ने से हर तबका परेशान है. उम्मीद है कि 23 जुलाई के बाद यहां मॉनसून फिर सक्रिय हो सकता है. अंतिम सप्ताह में इसके गति पकड़ने की संभावना है. इस वर्ष यहां मॉनसून बहुत कमजोर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष एक जून से 19 जुलाई […]
धनबाद : कोयलांचल में मॉनसून के कमजोर पड़ने से हर तबका परेशान है. उम्मीद है कि 23 जुलाई के बाद यहां मॉनसून फिर सक्रिय हो सकता है. अंतिम सप्ताह में इसके गति पकड़ने की संभावना है. इस वर्ष यहां मॉनसून बहुत कमजोर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष एक जून से 19 जुलाई तक यहां औसत से काफी कम बारिश हुई. इस दौरान लगभग 237.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी, जबकि इस दौरान औसतन 399.4 एमएम बारिश होती है.
मौसम विभाग की मानें तो 23 जुलाई से यहां मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो सकता है. 23 से 25 जुलाई के बीच यहां अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. जुलाई के अंतिम सप्ताह में यहां मॉनसून के गति पकड़ने की उम्मीद है. तीन-चार दिनों से धूप काफी तीखी रह रही है. ऊमस भी बढ़ी हुई है. आकाश में बादल आ रहे हैं. लेकिन, टिक नहीं पा रहा है.