बालू के अवैध कारोबारियों पर नहीं लग रही लगाम
तीन दिनों बाद फिर शुरू हुआ कारोबार बाज नहीं आ रहे बालू के अवैध कारोबारी धनबाद : कोयलांचल में बालू के अवैध कारोबारियों का हौसला बुलंद है. प्रशासनिक छापे के दो दिन बाद फिर से यहां बालू की बिक्री मनमाने दाम पर शुरू हो गयी है. एनजीटी की रोक के बावजूद बालू घाटों से अवैध […]
तीन दिनों बाद फिर शुरू हुआ कारोबार
बाज नहीं आ रहे बालू के अवैध कारोबारी
धनबाद : कोयलांचल में बालू के अवैध कारोबारियों का हौसला बुलंद है. प्रशासनिक छापे के दो दिन बाद फिर से यहां बालू की बिक्री मनमाने दाम पर शुरू हो गयी है.
एनजीटी की रोक के बावजूद बालू घाटों से अवैध खनन संबंधी समाचार ‘प्रभात खबर’ में छपने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से सोमवार को दो बड़े घाटों पर छापामारी की गयी थी. नौ लोग गिरफ्तार हुए थे. इसके बाद दो दिनों तक बालू का कारोबार बंद रहा. शुक्रवार से यह धंधा फिर शुरू हो गया है. शनिवार को गोल ब्लिडिंग के पास दर्जनों बालू लदे 407 व ट्रक लगे हुए थे.
आस-पास की दुकानों पर बालू के छोटे कारोबारी बैठ कर डील कर रहे थे. जहां बालू गाड़ी खड़ी होती है वहां से लगभग एक सौ मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है. पुलिस पेट्रोलिंग भी यहां होती है. वरीय अधिकारी भी इस रास्ते से अक्सर गुजरते हैं.