बुखार से पीड़ित बच्चा रिम्स रेफर, चमकी की आशंका
धनबाद : पीएमसीएच में बुखार से पीड़ित एक ढाई वर्षीय बच्चे को मंगलवार को चिकित्सकों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया. आशंका जतायी जा रही है कि बच्चा ‘चमकी’ बुखार से पीड़ित है. देवघर के रिखिया निवासी उक्त बच्चे सत्यम को लेकर उसके पिता मनोज सिंह व दादा त्रिभुवन सिंह पीएमसीएच पहुंचे थे. यहां उसे […]
धनबाद : पीएमसीएच में बुखार से पीड़ित एक ढाई वर्षीय बच्चे को मंगलवार को चिकित्सकों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया. आशंका जतायी जा रही है कि बच्चा ‘चमकी’ बुखार से पीड़ित है. देवघर के रिखिया निवासी उक्त बच्चे सत्यम को लेकर उसके पिता मनोज सिंह व दादा त्रिभुवन सिंह पीएमसीएच पहुंचे थे. यहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था. उसे पिछले पांच दिनों से तेज बुखार की शिकायत थी. बुखार कम करने में सभी दवाएं बेअसर साबित हो रही थी.
देवघर में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया था. यहां पहुंचने पर उसका सीटी स्कैन कराया गया. इसकी रिपोर्ट देखने के बाद चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. पीड़ित बच्चे दादा त्रिभुवन सिंह ने बताया कि डॉक्टर चमकी बुखार का संदेह जता रहे हैं. यहां इसके इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से उसे रिम्स रेफर किया गया.