11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच अगस्त तक पूरा करें सर्वे का काम

धनबाद : झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के प्रबंध निदेशक सह उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि छूटे हुए 20 साइट का सर्वे 27 जुलाई से पांच अगस्त तक हर हाल में पूरा करें. इसमें लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अधिकारी सर्वेक्षित स्थलों की वीडियोग्राफी भी करायें. उपायुक्त मंगलवार को जेआरजीए की समीक्षा कर रहे […]

धनबाद : झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के प्रबंध निदेशक सह उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि छूटे हुए 20 साइट का सर्वे 27 जुलाई से पांच अगस्त तक हर हाल में पूरा करें. इसमें लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अधिकारी सर्वेक्षित स्थलों की वीडियोग्राफी भी करायें. उपायुक्त मंगलवार को जेआरजीए की समीक्षा कर रहे थे.

उन्होंने जेआरडीए से आइआइटी आइएसएम व सिंफर के साथ समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया. बेलगड़िया टाउनशिप के रख-रखाव के लिए एक स्वतंत्र इकाई बनाने का भी निर्देश दिया.
विस्थापितों के कौशल विकास पर दिया जोर : उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि बेलगड़िया के विस्थापितों को निवासी प्रमाण पत्र दिया जायेगा. उनके कौशल विकास के लिए डीएमएफटी फंड से आजीविका की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने बेलगड़िया री-हैबिलिटेशन सेंटर में ऐसी गतिविधियां शुरू करने पर जोर दिया, जिससे विस्थापितों का कौशल विकास हो और उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके.
उन्होंने विस्थापितों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ दिलाने पर जोर दिया. वहीं झरिया क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की पहल शुरू करने के निर्देश दिये.
500 लोगों को पुनर्वासित करें बीसीसीएल : उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि बीसीसीएल वैसे 500 लोगों को 10 अगस्त तक पुनर्वासित करे, जिनका आवंटन जेआरडीए की ओर से किया गया है. बैठक में डीडीसी शशि रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राकेश दुबे, अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम, बीसीसीएल के महाप्रबंधक (जेआरडीए) पीके दुबे, जेआरडीए के प्रभारी पदाधिकारी मो़ अजफर हसनैन, सर्वेक्षण प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
बेलगड़िया टाउनशिप के रख-रखाव के लिए स्वतंत्र इकाई बनाने का निर्देश
डीएमएफटी फंड से किया जायेगा विस्थापितों का कौशल विकास
बेलगड़िया के विस्थापितों को मिलेगा निवासी प्रमाण पत्र
जेआरडीए कार्यालय का किया निरीक्षण
उपायुक्त ने जेआरडीए कार्यालय भवन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सर्वे डाटा को डिजिटल फॉर्म में संरक्षित करने की प्रक्रिया भी समझी. ज्ञात हो कि जेआरडीए कार्यालय में एक लाख से अधिक सर्वे डाटा को डिजिटलाइज किया गया है.
बेलगड़िया का किया दौरा
जेआरडीए की बैठक के बाद उपायुक्त श्री कुमार ने राजापुर परियोजना, बोका पहाड़ी, पुराना आरएसपी कॉलेज, बस्ताकोला क्षेत्र अंतर्गत मल्लाह पट्टी तथा बेलगड़िया में जारी निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया.
उपायुक्त ने अग्नि प्रभावित क्षेत्रों को करीब से देखा
बोर्रागढ़. उपायुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को झरिया पुनर्वास योजना को गति देने व परियोजना विस्तार में बाधा वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उपायुक्त सबसे पहले राजापुर परियोजना पहुंचे. कार्यस्थल का अवलोकन करने के बाद परियोजना के कर्मियों से भूमिगत आग से होने वाली परेशानी के बारे में जानकारी ली.
उसके बाद बोकापहाड़ी व बंद आरएससपी कॉलेज पहुंचे, जहां कॉलेज के आसपास अग्नि प्रभावित व भू-धंसान क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बारे में जेआरडीए मास्टर प्लान पदाधिकारी (महाप्रबंधक) पीके दुबे व बस्ताकोला महाप्रबंधक सोमेन चटर्जी से जानकारी ली.
प्रबंधन ने कहा कि आसपास के इलाके वर्षों पूर्व खतरनाक क्षेत्र घोषित किये जा चुके हैं. वहां हर वक्त जानमाल की क्षति होने का भय बना रहता है. प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी लगातार दी जाती रही है. साथ में डीडीसी शशि भूषण, एसडीएम राज महेश्वरम, राजापुर पीओ निर्झर चक्रवर्ती, सर्वेयर अजय प्रसाद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें