शिवम हार्डकोक के मालिक समेत छह पर एफआइआर
बराकर नदी के किनारे अवैध कोयला डिपो चलाने का मामला धनबाद/गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के हजारीबाद गांव के समीप बराकर नदी के ठीक किनारे संचालित अवैध कोयला डिपो के मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है. एफआइआर में धनबाद के गोविंदपुर स्थित शिवम हार्डकोक के मालिक राकेश ओझा के अलावा मनियाडीह के सर्रा के […]
बराकर नदी के किनारे अवैध कोयला डिपो चलाने का मामला
धनबाद/गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के हजारीबाद गांव के समीप बराकर नदी के ठीक किनारे संचालित अवैध कोयला डिपो के मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है. एफआइआर में धनबाद के गोविंदपुर स्थित शिवम हार्डकोक के मालिक राकेश ओझा के अलावा मनियाडीह के सर्रा के मुशर्रफ अंसारी, टुंडी के गौतम झा, गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के डांड़ीडीह निवासी मो. नौशाद, मोहनपुर निवासी अर्जुन यादव, खुखरा थाना क्षेत्र के बोरापहाड़ी निवासी अशरफ अंसारी को नामजद किया गया है.
यह प्राथमिकी महतोडीह पिकेट प्रभारी राधेश्याम झा के आवेदन पर दर्ज की गयी है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने कांड के अनुसंधान की जिम्मेदारी एएसआइ आरआर पांडेय को सौंपी है. बता दें कि गिरिडीह व धनबाद की सीमा पर अवस्थित बराकर नदी के पास अवैध रूप से कोयला डिपो चलाने की सूचना पर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने छापेमारी की थी और अवैध कोयला जब्त किया था. पुलिस ने बगैर नंबर की तीन बाइक भी बरामद की थी. जिसपर अवैध कोयला लदा हुआ था.
पुलिसिया छानबीन में यह बात सामने आयी थी कि उक्त कोयला को भारी मालवाहक पर लाद कर दूसरे स्थान पर भेजने की तैयारी थी. पुलिस का कहना है कि नामजदों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.