11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूम के बरसा सावन, जगह-जगह जल जमाव

इस सीजन में सर्वाधिक 38.4 एमएम हुई वर्षा आज सुबह व दोपहर में भारी बारिश की संभावना धनबाद : झमाझम बारिश को तरस रहे धनबादवासियों की मुराद शुक्रवार को पूरी हो गयी. आज यहां चार घंटे तक हुई मूसलधार बारिश से जहां लोगों ने राहत महसूस की, वहीं रिकॉर्ड बारिश से जर्जर पथों में पानी […]

इस सीजन में सर्वाधिक 38.4 एमएम हुई वर्षा

आज सुबह व दोपहर में भारी बारिश की संभावना
धनबाद : झमाझम बारिश को तरस रहे धनबादवासियों की मुराद शुक्रवार को पूरी हो गयी. आज यहां चार घंटे तक हुई मूसलधार बारिश से जहां लोगों ने राहत महसूस की, वहीं रिकॉर्ड बारिश से जर्जर पथों में पानी भर गया. इससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ. शुक्रवार को इस सीजन में सबसे ज्यादा 38.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी.
दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला. अपराह्न तीन बजे से लेकर शाम सात बजे तक मूसलधार बारिश हुई. इस दौरान थंडरिंग भी होती रही. बुधवार को भी यहां अच्छी बारिश हुई थी. पिछले तीन दिनों के अंदर लगभग 60 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. इससे यहां धान के खेतों में पानी लग गया है. खेती की संभावना एक बार फिर अच्छी हो गयी है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी धनबाद में भारी बारिश हो सकती है. खासकर सुबह व दोपहर में बारिश के आसार हैं.
सड़कों पर जमा हुआ पानी, गया पुल में लगा जाम : मूसलधार बारिश के कारण शहर की अधिकांश सड़कों पर पानी जमा हो गया. जलजमाव से वाहन का चलाना मुश्किल हो रहा था. वहीं गया पुल के नीचे काफी पानी जमा हो जाने से यहां जाम लग गया. पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. डीआरएम ऑफिस के पास भी घुटने भर पानी लग गया. इससे दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें