धनबाद में बनेगा चेंबर ऑफ फार्मर्स : डीसी

खरी-खरी. किसानों को मिलेगा मोबाइल, दिग्भ्रमित करने वाले जायेंगे जेल जन सहयोग से जलशक्ति अभियान को करेंगे सफल तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करायेंगे धनबाद : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि धनबाद जिला में किसानों के लिए जल्द ही चेंबर ऑफ फार्मर्स का गठन किया जायेगा. सभी किसानों को मोबाइल भी दिया जायेगा, ताकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2019 2:11 AM

खरी-खरी. किसानों को मिलेगा मोबाइल, दिग्भ्रमित करने वाले जायेंगे जेल

जन सहयोग से जलशक्ति अभियान को करेंगे सफल
तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करायेंगे
धनबाद : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि धनबाद जिला में किसानों के लिए जल्द ही चेंबर ऑफ फार्मर्स का गठन किया जायेगा. सभी किसानों को मोबाइल भी दिया जायेगा, ताकि यहां के किसान इ-ट्रेडिंग शुरू कर सकें. शनिवार को समाहरणालय सभागार में पत्रकार सम्मेलन में उपायुक्त ने कहा कि धनबाद जिला में 45,216 किसानों का निबंधन हुआ है.
इनमें से 13 हजार किसानों को पीएम कृषि सम्मान योजना के तहत दो वित्तीय वर्ष की 12 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जा चुकी है. सीएम कृषि आशीर्वाद योजना के तहत भी किसानों को जल्द ही अनुदान राशि दी जायेगी. कुछ असामाजिक तत्व सुनियोजित तरीके से किसानों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. योजना के संबंध में भ्रामक जानकारी देकर किसानों को भड़का रहे हैं.
उन्होंने कहा जो किसान हित के विपरीत काम करेगा, उन्हें दिग्भ्रमित करेगा वह जेल जायेगा. प्रशासन कड़ाई से निबटेगा. किसानों को इ-ट्रेडिंग से जोड़ा जा रहा है. ताकि उन्हें अपने उत्पाद की पूरी लागत मिल सके. प्रेस वार्ता में जिले के कुछ किसानों को भी आमंत्रित किया गया था. किसानों ने भी मीडिया के बीच अपने अनुभव साझा किये. पत्रकार वार्ता में उप विकास आयुक्त शशि रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, जिला कृषि पदाधिकारी असीम रंजन एक्का, सिविल सर्जन डॉ भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version