महुदा में बिनोद बाबू की प्रतिमा तोड़ी, विरोध में सड़क जाम

महुदा : असामाजिक तत्वों ने महुदा थाना क्षेत्र के महुदा मोड़ पर स्थापित झारखंड आंदोलन के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा शनिवार की रात क्षतिग्रस्त कर दी. प्रतिमा का सिर धड़ से अलग होकर नीचे गिरा पड़ा था. रविवार की सुबह लोग वहां पहुंचे तो प्रतिमा पर सिर धड़ से अलग देख भड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 8:22 AM

महुदा : असामाजिक तत्वों ने महुदा थाना क्षेत्र के महुदा मोड़ पर स्थापित झारखंड आंदोलन के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा शनिवार की रात क्षतिग्रस्त कर दी. प्रतिमा का सिर धड़ से अलग होकर नीचे गिरा पड़ा था. रविवार की सुबह लोग वहां पहुंचे तो प्रतिमा पर सिर धड़ से अलग देख भड़क गये.

कुछ ही देर में यह बात जंगल में आग की तरह फैल गयी. स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. आक्रोशित लोगों ने धनबाद-बोकारो मार्ग को जाम कर दिया और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे.
सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो पहुंचे. उन्होंने निंदा करते हुए दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. श्री महतो ने वाकये की जानकारी एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी अमन कुमार व बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार को दी.
गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, टुंडी विधायक राजकिशोर महतो, पूर्व मंत्री समरेश सिंह, आजसू के जिलाध्यक्ष मंटू महतो, जिप सदस्य सुभाष राय, संतोष कुमार महतो, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास, कांड्रा पंचायत के मुखिया चक्रधारी महतो आदि भी पहुंच गये. लोगों का आक्रोश देख डीएसपी मनोज कुमार व महुदा थाना प्रभारी हीरालाल तिर्की ने धनबाद से खोजी कुत्ता मंगाया.
कुत्ता महुदा मोड़ से पिपराटांड़ होकर कतरास जाने वाले पुल तक गया और लौट आया. लोगों ने पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर एक बजे तक सड़क जाम किये रखी. महुदा थाना प्रभारी हीरालाल तिर्की सदल-बल जाम स्थल पर पहुंचे और आंदोलन की सूचना बाघमारा डीएसपी को दी.
आदमकद प्रतिमा का सिर धड़ से था अलग
धनबाद-बोकारो मार्ग जाम होने से यातायात पर पड़ा असर
खोजी कुत्ते की मदद से भी नहीं मिला सुराग
मरम्मत के प्रशासनिक आश्वासन पर माने लोग
गिरिडीह सांसद, टुंडी विधायक समेत कई नेता मौके पर पहुंचे
प्रतिमा लगाने और सौंदर्यीकरण का आश्वासन
घटनास्थल पर पहुंचे बाघमारा के अंचलाधिकारी प्रमोद राम, डीएसपी मनोज कुमार ने 48 घंटे के भीतर दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही. आश्वासन दिया कि बिनोद बाबू की जयंती 23 सितंबर से पूर्व संगमरमर की प्रतिमा लगा सौंदर्यीकरण करा दिया जायेगा
. साथ ही हाइमास्ट लाइट भी लगाने का लिखित आश्वासन मिला. इसके बाद सड़क जाम हटी. याद रहे कि आदमकद प्रतिमा का अनावरण 28 अप्रैल, 1998 को तत्कालीन रेल मंत्री व वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था.

Next Article

Exit mobile version