यात्री सुविधा के लिए शुरू कई योजनाएं अब बंद
धनबाद : धनबाद रेल मंडल में यात्री सुविधाओं के लिए जोर-शोर से शुरू कई योजनाओं का इन दिनों बुरा हाल है और अब कोई इसकी चर्चा तक नहीं करता. रेलवे के अधिकारी भी कुछ बोलना नहीं चाहते. लेकिन इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. स्टेशन में जब बैटरी से चलने वाली कार उतारी गयी […]
धनबाद : धनबाद रेल मंडल में यात्री सुविधाओं के लिए जोर-शोर से शुरू कई योजनाओं का इन दिनों बुरा हाल है और अब कोई इसकी चर्चा तक नहीं करता. रेलवे के अधिकारी भी कुछ बोलना नहीं चाहते.
लेकिन इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. स्टेशन में जब बैटरी से चलने वाली कार उतारी गयी तो उसका जोर-शोर से प्रचार किया गया, लेकिन महज कुछ दिन बाद ही कार में तकनीकी खराबी आ गयी.
कई िदन तो अधिकारी इसकी मरम्मत की बात करते रहे , लेकिन बाद में इसे किनारे खड़ा कर दिया गया. इसी तरह और भी कई योजनाओं ने कुछ ही दिनों में दम तोड़ दिया.
बंद हो गयी बैट्री चालित कार
यहां गर्भवती महिला, बुजुर्ग महिला- पुरुष व दिव्यांग यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए बैट्री ऑपरेटेड कार वर्ष 2016 में शुरू की गयी थी. कुछ माह बाद ही यह कार खराब हो गयी और तब से पार्सल विभाग के बाहर शोभा बढ़ा रही है. कार काफी जर्जर स्थिति में है.
लंबी कतार से नहीं मिला छुटकारा
वर्ष 2014 में धनबाद रेल मंडल ने टिकट के लिए टोकन सिस्टम लागू किया था. आरक्षण टिकट के लिए यात्रियों को टोकन दिया जाता था. जिस काउंटर पर उनका नंबर आता था, वहां जा कर टिकट लेते थे, लेकिन यह सिस्टम दो वर्षों से बंद है. अब टिकट लेने के लिए कतार में खड़ा रहना पड़ता है.
प्री पैड टैक्सी बंद
धनबाद स्टेशन पर वर्ष 2018 के अंतिम माह में प्री पैड टैक्सी सेवा शुरू की गयी थी. इसके लिए बूथ भी बनाया गया था, लेकिन यह सुविधा एक माह के अंदर ही बंद हो गयी और स्थिति जस की तस है. इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियाें को काफी सहूलियत हो रही थी. सेवा बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.